हिंसा से जुड़ी दास्ताएं
महाराष्ट्र के कोल्हापुर हिंसा का मामला सामने आया है। दरअसल, मंगलवार को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके दूसरे दिन कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाया गया। इसके बाद आस-पास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन बुधवार को प्रदर्शन करने पर उतर आए।
इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने बंद दुकानों पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। प्रदर्शन के दौरान किसी ने भीड़ पर पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने से इलाके में हिंसा फैल गई।
कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस का एक्शन जारी है, जहां पर पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 लोग नाबालिग हैं। इस घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बैन कर धारा 144 भी लागू कर दी है।
इसके अलावा कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगज़ेब का स्टेटस रखने के मामले में 2 FIR दर्ज की थी। इन दोनों FIR में कुल 5 नाबालिगों को गिरफ़्तार किया गया और उनको जुविनायल कोर्ट में पेश कर बालसुधार गृह भेज दिया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कहा, की “राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी सरकार की है। गृह विभाग और मंत्री अधिकारियों के साथ संपर्क में है और मैं भी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं। लोगों से क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।”
वहीं, कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।
दूसरी ओर शरद पवार ने कहा कि औरंगजेब कोई मुद्दा नहीं है। औरंगजेब की फोटो का विरोध नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही सुप्रिया सुले का कहना था कि औरंगजेब विवाद महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की नाकामी है।
दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी प्रदर्शन के बाद जब लोग वापस अपने घरों को जा रहे थे तब कथित तौर पर उन पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई। वहीं जिले के एसपी ने बताया कि कोल्हापुर में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें प्रदर्शन के दौरान पथराव हुआ इस एंगल को लेकर भी हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा हिंसा की संभावना को मद्देनजर एहतियातन हमने रिजर्व पुलिस बल की भी मांग की है।
Rastreador de teléfono celular – Aplicación de rastreo oculta que registra la ubicación, SMS, audio de llamadas, WhatsApp, Facebook, fotos, cámaras, actividad de Internet. Lo mejor para el control parental y la supervisión de empleados. Rastrear Teléfono Celular Gratis – Programa de Monitoreo en Línea. https://www.xtmove.com/es/
Instalación simple y descarga gratuita, no se requieren conocimientos técnicos y no se requiere raíz.Grabacion de llamadas, Grabacion de entorno, Ubicaciones GPS, Mensajes Whatsapp y Facebook, Mensajes SMS y muchas características mas. https://www.mycellspy.com/es/tutorials/