भोपाल में अगले वर्ष से 1 जून को रहेगा सरकारी अवकाश
. भोपाल में जल्द ही आकार लेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
भोपाल गौरव यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
भोपाल। अब भोपाल में अगले साल से 1 जून को भोपाल में सरकारी अवकाश रहेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने की। मुख्यमंत्री गुरुवार को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। साथ ही सीएम ने राजधानी में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भोपाल का इतिहास सबको पता रहना चाहिए इसके लिए एक शोध संस्थान बनाया जाएगा, जिसमें राजा भोज से लेकर रानी कमलापति आदि का पूर्ण इतिहास रहेगा।
इसके पहले विशाल भोपाल गौरव यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सहस्त्रों लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय उपस्थित रहे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल गेट पर विलीनीकरण दिवस पर झंडावंदन किया और मशाल प्रज्ज्वलित कर हुतआत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित भी किया।
भोपाल गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में 1 से 4 जून तक विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कला, संस्कृति, फूड स्टाॅल, वाॅटर स्पोर्ट्स व अन्य खेल स्पर्धाएं हो रही हैं।
लंबे संघर्ष के बाद भारत में विलीन हुआ भोपाल
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ किंतु भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद विलीनीकरण आंदोलन चला। जिसमें कई महापुरुषों पंण् उद्धवदास मेहताए मास्टर लाल सिंहए बालकृष्ण गुप्ताए डॉण् शंकरदयाल शर्मा आदि ने भोपाल विलीनीकरण की लड़ाई लड़ी। लगातार पौने दो वर्ष तक भोपाल रियासत में रहने वाले लोगों ने भोपाल को भारत में विलीन कराने के लिए आंदोलन किया।
बोरास में हमारे लोग वीरगति को प्राप्त हुए। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जब नवाब को आंखें दिखाईं तो भोपाल 1 जून 1949 को भारत का अभिन्न अंग बना। मुख्यमंत्री ने 1 जून को शासकीय अवकाश घोषित करते हुए यह भी कहा आज से भोपालवासी 1 जून को भोपाल की आजादी के स्वरूप में हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ भोपाल गौरव दिवस मना सकेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम में भोपालवासियों का दिखा भारी उत्साह
भोपाल गौरव दिवस पर गुरुवार की शाम को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। चुनावी वर्ष में योगीजी की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज से काफी नाम परिवर्तन करने की उम्मीदें हैं, जिसमें भोपालवासियों की लंबे समय से नेहरू स्टेडियम का नाम बदलने की मांग चल रही है, जिस पर जनता को मुख्यमंत्री से बहुत आशा है। जनता की मांग पर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इस्लामपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया।
प्रसिद्ध कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने राजधानी भोपाल की कहानी अनूठे अंदाज में बताई तो वहीं सुप्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुति दी। इसके पहले भगवान महाकाल की स्तुति और लेजर शो का भव्य कार्यक्रम हुआ।