‘औरंगजेब‘ पर कोल्हापुर में कोहराम: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद पथराव
– सोशल मीडिया पर औरंबजेब के समर्थन में पोस्ट पर भड़के हिंदू संगठन
– सांप्रदायिक तनाव में बदला विरोध प्रदर्शन, शहरभर में दोनों समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे एक-दूसरे पर किया पथराव
– हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कोल्हापुर। महाराष्ट्र् के कोल्हापुर में मंगलवार को कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर मुगल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्ट के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दूसरा पक्ष भी सड़क पर उतर आया। दशहरा चौक, लक्ष्मीपुरा, टाउन हॉल समेत कई क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लीठीचार्ज करना पड़ा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना की जांच जारी है। 19 जून तक इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
औरंगजेब की तारीफ करने वाली विवादास्पद पोस्ट ने मंगलवार को कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया। पोस्ट के विरोध में हिंदू संगठन ने बुधवार को ‘कोल्हापुर बंद‘ का आह्वान किया था। सुबह से ही प्रदर्शनकारी छत्रपति शिवाजी चौक और महापालिका चौक के आसपास जमा होना शुरू हो गए थे। इसके बाद प्रदर्शनकारी रैली के रूप में लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर विरोध जताने लगे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों का आंदोलन उग्र हो गया, वहीं कई इलाकों में दोनों समुदायों के बीच लाठी-डंडे चलने के साथ ही पत्थरबाजी शुरू हो गई। ऐसे में हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और हालात को काबू किया।
दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र पंडित मौके पर गए और दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। श्री पंडित ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इधर, लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
जुलूस के दौरान लहराया औरंगज़ेब का पोस्टर
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान कुछ लोगों के मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैण् जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया था। वहीं भिंगार कैंप के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह जुलूस रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था।
इस दौरान श्जुलूस में संगीत और नृत्य के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्यए धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री बोले, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। मैं जनता से भी शांति की अपील करता हूं। पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
‘महाराष्ट्र् में औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर की घटना पर कहा. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखातेए रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इनका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें।
Rastreador de celular – Aplicativo de rastreamento oculto que registra localização, SMS, áudio de chamadas, WhatsApp, Facebook, foto, câmera, atividade de internet. Melhor para controle dos pais e monitoramento de funcionários. Rastrear Telefone Celular Grátis – Programa de Monitoramento Online.
Melhor aplicativo de controle parental para proteger seus filhos – Monitorar secretamente secreto GPS, SMS, chamadas, WhatsApp, Facebook, localização. Você pode monitorar remotamente as atividades do telefone móvel após o download e instalar o apk no telefone de destino. https://www.mycellspy.com/br/