सीएम शिवराज ने 5 हजार से अधिक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, मोदी ने दी बधाई
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव नियुक्त 5,580 शिक्षकों को दी बधाई
-मध्य प्रदेश रोजगार मेले में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
-पीएम मोदी ने की शिवराज सरकार की तारीफ
-पीएम ने कहा- पिछले 9 वर्षों में औसतन आय में भारी बढ़ोतरी हुई है
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नए शिक्षकों की भर्ती हुई है। भोपाल में 5580 नए शिक्षकों को सीएम शिवराज सिंह चैहान ने नियुक्ति पत्र दिए हैं। भोपाल के महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5.5 हजार से ज्यादा शिक्षकों को बधाई देता हूं। मुझे बताया गया कि पिछले 3 साल में मध्य प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है।
पीएम मोदी बोले- मातृभाषा में पढ़ाई न कराकर छात्रों के साथ अन्याय हुआ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मातृभाषा में पढ़ाई को लेकर बहुत बड़ा काम हुआ है। अंग्रेजी न जानने वाले छात्रों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई न कराकर, एक तरह से उनके साथ अन्याय किया गया था। यह सामाजिक न्याय के विरुद्ध था। हमारी सरकार ने इस अन्याय को दूर कर दिया है। अब सिलेबस में क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकों पर बल दिया गया है। देश की शिक्षा व्यवस्था में यह बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा।
औसतन आय में हुई बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में आया है कि सिर्फ 5 साल के अंदर साढ़े तेरह करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ गए। इस साल फाइल होने वाली इनकम टैक्स रिटर्न संख्या भी दूसरा महत्वपूर्ण संकेत दे रही है। पिछले 9 साल में लोगों की औसत आय में बढ़त हुई है।
उन्होंने कहा कि आईटीआर के आकड़ों के मुताबिक, 9 साल में औसत आय 2014 में जो 4 लाख थी, वो 2023 में 13 लाख हो गई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ये आकड़े उत्साह बढ़ाने के साथ यकीन दिलाते हैं कि रोजगार के नए अवसर बढ़ रहे हैं। देश के नागरिकों का सरकार पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है। इसलिए वो ईमानदारी से अपना टेस्ट देने के लिए आगे आ रहे है।
2014 से पहले गरीबों को लूटा जाता था
पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों का अपनी सरकार पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है। इस वजह से नागरिक ईमानदारी से अपना टैक्स दे रहे हैं। वे जानते हैं कि उनके टैक्स की पाई-पाई देश के विकास में खर्च की जा रही है। उन्हें साफ दिख रहा है कि 2014 से पहले जो अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी, वो आज 5वें नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि देश का नागरिक वो दिन भूल नहीं सकता, जब 2014 से पहले घोटालों और भ्रष्टाचार का दौर था। गरीब का हक लूट लिया जाता था। आज गरीब के हक का पूरा पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है।
गरीबों के काम कर पा रही सरकार
पीएम ने कहा कि सिस्टम से लीकेज रुकने का परिणाम यह भी हुआ है कि सरकार गरीब कल्याण पर पहले से कहीं ज्यादा खर्च कर पा रही है। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर हुए इन्वेस्टमेंट ने भी देश के कोने-कोने में रोजगार का निर्माण किया है। एक उदाहरण कॉमन सर्विस सेंटर का है। 2014 के बाद से देश के गांवों में 5 लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर बने। हर कॉमन सर्विस सेंटर आज कई लोगों को रोजगार दे रहा है। गांव, गरीब का कल्याण भी हुआ और रोजगार के मौके भी बने। आज देश में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार.. इन तीनों ही स्तरों पर दूरगामी नीति और निर्णय के साथ अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना से मिलेगा कौशल
पीएम ने बताया कि इस 15 अगस्त को मैंने लाल किले से पीएम विश्वकर्मा योजना की भी घोषणा की थी। यह इसी बात का प्रतिबिंब है कि हमारे विश्वकर्मा साथियों के पारंपरिक कौशल को 21वीं सदी की जरूरत के अनुसार ढालने के लिए यह योजना बनाई गई है। इस पर लगभग 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, 18 अलग-अलग तरह के कामों से जो परिवार जुड़े हुए हैं, उनको हर प्रकार की सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि समाज का वह वर्ग लाभान्वित होगा, जिनके महत्व की चर्चा तो होती थी, लेकिन उनकी स्थिति बेहतर करने का कभी कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग के साथ ही आधुनिक टूल्स खरीदने के लिए वाउचर भी दिए जाएंगे।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork