4 साल बाद गोल्डफिश के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी कल्कि
– 25 अगस्त को भारत और अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी
– फिल्म में कल्कि डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझती दिखाई देंगी
– मूवी में दीप्ति नवल और रजित कपूर की भी अहम् भूमिका
मुंबई। स्प्लेंडिड फिल्म्स ने आज अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित, दिल छू लेने वाली फिल्म गोल्डफिश की रिलीज होने की घोषणा की। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गोल्डफिश’ में दीप्ति नवल के साथ कल्कि केकलां भी नजर आएंगी।
इस फिल्म से कल्कि 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को भारत और अमेरिका के कई शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मैमोरी, म्यूजिक, मेंटल हेल्थ और आइडेंटिटी को दर्शाया गया है। गोल्डफिश में कल्कि ने अनामिका नाम की लड़की का किरदार निभाया है, वहीं दीप्ति नवल, कल्कि की मां साधना के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में कल्कि डिमेंशिया से जूझ रही होती हैं।
अनुराग कश्यप ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार रहा है। यह फिल्म पुशन कृपलानी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में दीप्ति नवल, कल्कि केकलां और रजित कपूर शानदार रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने पेश करने के बारे में बोलते हुए अनुराग कश्यप ने कहा- मैंने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डफिश देखी थी और वाकई में यह फिल्म मुझे बहुत शानदार लगी।
फिल्म में कल्कि और दीप्ति नवल के बीच दिखाया गया रिश्ता, स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन, सब कुछ बेहद खास है। यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। मैं ये बताते हुए बेहद खुश हूं कि दुनियाभर के कई फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के बाद अब यह भारतीय दर्शकों के सामने आ रही है।
मां-बेटी के रिश्ते को दर्शाती है फिल्म
फिल्म में अपने सफर के बारे में बोलते हुए दीप्ति नवलकहा, “गोल्डफिश एक आदर्श सिनेमा है, जिसका हिस्सा कोई भी कलाकार बनना चाहेगा। यह एक मां-बेटी के रिश्ते की कहानी बताती है और मानव स्वभाव की जटिलताओं और कैसे परिस्थितियां व्यक्तिगत रिश्तों को आकार देती हैं, इस पर प्रकाश डालती है।
फिल्म में भारती पटेल, गॉर्डन वार्नके, रविन गनात्रा और शनाया रफत के शानदार रोल के जरिए एक समुदाय के महत्व और लोगों के प्यार को उजागर किया गया है। मेरे लिए कल्कि के साथ काम करना किसी ट्रीट से कम नहीं है।
पर्दे पर 4 साल बाद आना बेहद रोमांचक
गोल्डफिश पर काम करने के अपने अनुभव और 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी के बारे में बात करते हुए, कल्कि कोचलिन ने कहा, “मातृत्व और कोविड के कारण अभिनय से लंबे अंतराल के बाद, इतनी खूबसूरत फिल्म गोल्डफिश के साथ स्क्रीन पर वापस आना रोमांचक है।
दिलचस्प बात यह है कि जीवन की नकल करने वाली कला की परंपरा में, यह फिल्म कोविड लॉकडाउन के दौरान एक मां-बेटी के रिश्ते की भी पड़ताल करती है, जिसे क्रमशः दीप्ति नवल और मैंने निभाया है। यह कच्चे हास्य और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म है जो हम सभी तक पहुंचेगी जिन्होंने अपने माता-पिता, अपने बच्चों या अपनी पहचान के साथ संघर्ष किया है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork