2023 यूएस ओपन में जोकोविच का एकबार फिर दबदबा
-ग्रैंड स्लैम का आखरी इवेंट है यूएस ओपन
-हर साल अगस्त में होता है आयोजित
-पिछले साल जोकोविच नहीं खेल पाए थे यूएस ओपन
-विमेंस नंबर एक खिलाड़ी स्वितेक का रहा दबदबा
-मेंस डबल में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पर सबकी नजरें
न्यूयॉर्क। 28 अगस्त से 10 सितंबर तक न्यूयॉर्क में चलने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट को दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स में से एक माना जाता है। दरअसल, यूएस ओपन 2023 भी रोचक मोड़ लेता दिख रहा है। साइबेरिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम इवेंट के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं और साल 2020 के मेंस सिंगल्स चैम्पियन डोमोनिक थिएम दूसरे दौर में रिटायर होकर बाहर हो गए। वहीं ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास के मैच में उलटफेर से उनको हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही विमेंस सिंगल्स की डिफेंडिंग चैम्पियन इगा स्वितेक और अमेरिका की कोको गॉफ भी ग्रैंडस्लैम के तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं।
जोकोविच की जीत के साथ धमाकेदार वापसी
23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को पिछले साल अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी क्योंकि उन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को यूएस ओपन 2023 के दूसरे राउंड में स्पेन के बर्नबे जपाटा मिरालेस को सभी सेटों में हराया। जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर 76वीं रैंकिंग वाले मिरालेस के खिलाफ दो घंटे में 6-4, 6-1, 6-1 से दमदार जीत हासिल की। वहीं जोकोविच का अगला मुकाबला 32वें रैंक वाले साइबेरिया के ही लास्लो जेरे से है।
विमेंस नंबर एक खिलाड़ी स्वितेक का रहा दबदबा
डिफेंडिंग चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्वितेक अपना दबदबा कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविले को 6-3, 6-4 से हराया। स्वितेक अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को स्लोवेनिया की काजा जुवान को टक्कर देंगी। वहीं दूसरी तरह 19 साल की गॉफ ने 16 साल की मीरा एंड्रीवा को 6-3, 6-2 से हरा दिया। तीसरे राउंड में उनका सामना बेल्जियम की एलिस मर्टेंस से होना है।
यूएस ओपन में हुए दो बड़े उलट-फेर
यूएस ओपन में इस बार एक अनोखा उलट-फेर देखने को मिले हैं। दरअसल सातवीं सीड के खिलाड़ी सिटसिपास को स्विट्जरलैंड के क्वालिफायर खिलाड़ी डोमिनिक स्टिकर 7-5, 6-7, 6-7, 7-6, 6-3 से करारी मात दी है। वहीं तीन साल पहले टाइटल जीत चुके थिएम अमेरिका के बेन शेल्टन के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण रिटायर हो कर वापस लोटना पड़ा।
मेंस डबल में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पर सबकी नजरें
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन बुधवार को यूएस ओपन के मेंस डबल के दूसरे राउंड में पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। इस इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने पहले राउंड में अलेक्जेंडर वुकिक और क्रिस्टोफर ओकोनेल की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया। रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पिछले महीने ही विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस जोड़ी ने फरवरी में कतर ओपन और मार्च में इंडियन वेल्स ख़िताब भी जीता था।
वहीं यूएस ओपन के मेंस डबल ड्रॉ में दूसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ब्राजीलियाई मार्सेलो डेमोलिनर के साथ जोड़ी बनाएंगे। तीसरी जोड़ी साकेत माइनेनी और उनके रूसी साथी असलान करातसेव की है जो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहें हैं। आपको बता दें कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी 2023 यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सका है। वहीं अंकिता रैना विमेंस सिंगल के क्वालीफायर के तीसरे राउंड में हार गईं, जबकि करमन कौर थांडी शुरुआती राउंड में हारकर बाहर हो गईं। भारत के सुमित नागल भी पुरुष क्वालीफायर के पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सके।
आइए जानतें हैं यूएस ओपन के बारे में
यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप, जिसे आमतौर पर यूएस ओपन कहा जाता है, एक हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट है। यह प्रतियोगिता हर साल न्यूयॉर्क के क्वींस में आयोजित की जाती है। इसकी शुरुआत 1987 में हुई थी। दरअसल यूएस ओपन हर साल का चैथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है। वहीं यूएस ओपन के अलावा ग्रैंड स्लैम के अन्य तीन टूर्नामेंट में, ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन शामिल हैं। यूएस ओपन हर साल अगस्त के आखिरी सोमवार को शुरू होता है और अगले दो सप्ताह तक चलता है।
यह टूर्नामेंट दुनिया की सबसे पुरानी टेनिस चैंपियनशिप में से एक है, जिसे मूल रूप से यूएस नेशनल चैंपियनशिप के रूप में शुरू किया गया था। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल और मेंस डबल का पहला मैच अगस्त 1881 में खेले गया था। रोचक बात यह है कि यूएस ओपन एकमात्र एसा ग्रैंड स्लैम इवेंट है जो प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध और 2020 में कोविड-19 महामारी के बावजूद भी स्तगित नहीं किया गया था।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork