11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर भाई-बहन और मां की मौत
– घर की छत पर सो रहे परिवार पर टूट के गिरी हाई टेंशन लाइन
– हादसे में पिता-चाचा और भतीजा झुलसे
-पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में गुरुवार की आधी रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाइटेंशन लाइन टूटकर एक घर पर जा गिरी। इसके बाद घर की छत पर सो रहा परिवार करंट की चपेट में आ गया। हादसे में भाई-बहन और मां की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं पिता-चाचा और भतीजा बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे की जानकारी लगते ही बिसौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गर्मी के कारण छत पर सो रहा था पूरा परिवार
भीषण गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर सो रहे थे। देर रात हाई टेंशन लाइन टूटकर साजिद खान के घर पर गिर गई। लाइन गिरते ही साजिद का 25 वर्षीय बेटा अरुण खान करंट की चपेट में आ गया। उसेे चिपका देख बचाने की कोशिश में बहन निक्की (30) और मां शहनाज बीबी (47) भी करंट की चपेट में आ गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हादसे में साजिद खान, उनका भाई असलम (43) और भतीजा आनिब खान (12) गंभीर रूप से झुलसे हैं। मृतक अरुण खान के भाई राजा ने बताया कि रात डेढ़ बजे के आसपास 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटकर गिरी गई। तार गिरने के बाद भी आधा घंटे तक लाइन में करंट चलता रहा। छत पर मेरी मां इरशत, भाई अरुण और बहन निक्की सो रहे थे। तीनों करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मेरे पापा, चाचा और भांजा बुरी तरह झुलस गए हैं। वो लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”
भागते-दौड़ते गया पाॅवर स्टेशन, तब बंद हुई सप्लाई
हाई टेंशन लाइन टूटने के बाद जोरदार आवाज हुई, चिंगारी भी निकली। लेकिन पॉवर कट नहीं हुआ था। राजा खान ने आवाज लगाकर मोहल्ले वालों को जगाया। सभी मौके पर पहुंचे, लेकिन पॉवर कट न होने के चलते कोई कुछ नहीं कर सका। बाद में राजा बाइक लेकर सब स्टेशन गया। इसके बाद उसने पॉवर कट कराया। वरना, बिजली सप्लाई चलती रहती और करंट की चपेट में कई लोग आ जाते।
स्थानीय लोगों ने की नारेबाजी
वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। उन्होंने पॉवर काॅरपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि लाइनें जर्जर हैं और इसकी कई बार शिकायत पॉवर काॅरपोरेशन के अफसरों से की गई, लेकिन शिकायत पर कोई करवाई नहीं हुई। अधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम के लिए शव सौंपे।
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत ली। परिजनों ने सब स्टेशन के ऑपरेटर, एसएचओ, जेई और एसडीओ और अधिशासी अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork