Shameful: दमोह के गंगा-जमना स्कूल को लेकर एक ओर सनसनीखेज खुलासा
– मुस्लिम तौर-तरीकों को अपनाने के लिए करते थे मजबूर
– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जांच के साथ ही दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
– शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दमोह जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया
दमोह। दमोह के गंगा-जमुना इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है और हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन अब स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों द्वारा किए गए खुलासे ने सनसनी फैला दी है, जिसके बाद सरकार आक्रामक हो गई है, वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आए। इधर, मंगलवार देर शाम शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने दमोह जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने के निर्देश जारी किए।
#Exposed
बच्चियों ने बताया कि उन्हें स्कूल में जबरन हिजाब पहनने के लिए कहा जाता था, यदि वे हिजाब पहनने से मना करती तो टॉचर्र किया जाता था। इतना ही नहीं उर्दू बोलने और इस्लाममिक तौर-तरीकों को अपनाने पर भी मजबूर किया जाता था। छात्राओं के माथे पर बिंदी लगाने की भी मनाही थी। स्कूल में नमाज अता किए जाने की गवाही भी छात्राओं ने दी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गंगा-जमुना स्कूल में हिजाब मामले का खुलासा होने के बाद मामले की जांच की गई थी, लेकिन बाद में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्कूल को क्लीनचीट दे दी थी लेकिन बाद में स्कूल की छात्राओं के हिजाब पहने फोटो-वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए थे। गृह मं
स्कूल में पढ़ने वाली 6वीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षक उसे जबरन हिजाब जिसे स्कूल प्रबंधन स्कॉर्फ बता रहा है, पहनने के लिए मजबूर करता था और न पहनने की स्थिति में उसे टॉर्चर किया जाता था। इतना ही नहीं उर्दू बोलने और इस्लाममिक तौर-तरीकों को अपनाने के लिए भी मजबूर किया जाता था, साथ ही छात्राओं को माथे पर बिंदी लगाने के लिए भी मना करते थे। स्कूल में नमाज अता किए जाने की गवाही भी छात्रा ने दी है।
इसी तरह एक अन्य छात्रा ने बताया कि स्कूल में उसे इस्लामिक शिक्षा दी जा रही है और मुस्लिम रीति-रिवाज न अपनाने पर टॉर्चर किया जाता रहा है। वहीं छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल के नियम-कायदे और महंगी पढ़ाई होने के कारण उन्होंने बीते वर्ष अपनी बेटी को स्कूल से निकालने का फैसला लिया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने फीस माफ कर दी जिस कारण बच्ची को इसी स्कूल में पढ़ाने का निर्णय लिया।
पहली बार हिजाब मामले में अभिभावक और बच्चे खुलकर बोले
एक छात्रा के पिता ने बताया कि एक बार हिजाब में घुटन होने की वजह से उनकी बेटी बीमार हो गई थी। कुल मिलाकर हिजाब मामले के सामने आने के बाद पहली बार स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक सामने आए हैं। इधर, इस पूरे मामले में सफाई देने की बजाय स्कूल प्रबंधन भी नदारद है।
भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंकी स्याही
गंगा-जमुना स्कूल हिजाब और धर्मांतरण मामले से गुस्साए भाजपा नेताओं ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी पर कालिख फेंकी, क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी।
घटना मंगलवार दोपहर की है जब जिला शिक्षा अधिकारी अपने वाहन में बैठकर कार्यालय से निकल रहे थे तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने जिला शिक्षा पर स्याही फेंकी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने गंगा जमना स्कूल से पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दिया था। यह पूरे हिंदू समाज का अपमान था इसलिए उनके मुंह पर कालिख फेंकी है।
मोंटी रैकवार ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को दबाने का प्रयास कियाए जबकि गंगा जमुना स्कूल में क्या गतिविधियां चल रही थींए यह सभी को मालूम था। इससे हिंदू समाज काफी आहत था और मैंने पहले ही कहा था कि जिला शिक्षा अधिकारी का मुंह काला किया जाएगा इसलिए उनके मुंह पर कालिख फेंकी है और अपना विरोध जताया है। उसके बाद सभी लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
टेरर फंडिंग मामले की जांच होगी
गंगा-जमुना स्कूल में हिजाब मामले के खुलासे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा टेरर फंडिंग जांच की मांग की गई थी। चूंकि अब स्कूल प्रबंधन को लेकर प्रतिदिन नए खुलासे होने पर टेरर फंडिंग मामले की जांच भी होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं।
Rastreador de celular – Aplicativo de rastreamento oculto que registra localização, SMS, áudio de chamadas, WhatsApp, Facebook, foto, câmera, atividade de internet. Melhor para controle dos pais e monitoramento de funcionários. Rastrear Telefone Celular Grátis – Programa de Monitoramento Online. https://www.xtmove.com/pt/
Monitore o celular de qualquer lugar e veja o que está acontecendo no telefone de destino. Você será capaz de monitorar e armazenar registros de chamadas, mensagens, atividades sociais, imagens, vídeos, whatsapp e muito mais. Monitoramento em tempo real de telefones, nenhum conhecimento técnico é necessário, nenhuma raiz é necessária.