दिवाली पर होगी ‘हाउसफुल 5′ और ‘भूल भूलैया 3′ की टक्कर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने ‘ओह माय गॉड’ की रिलीज की जानकार दी है. अब अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ऐलान कर दिया है. ये एक्टर की सुपरहिट फ्रेंजाइजी है, जिसकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘हाउसफुल 5’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही ये भी जानकारी दी है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किश्त की रिलीज का एलान फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हो सकते हैं। दरअसल, दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म का एलान काफी पहले ही कर दिया गया था। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म का एलान शुक्रवार को किया गया है।
‘हाउसफुल–5 में रितेश देशमुख आएंगे नजर
‘हाउसफुल’ भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसकी पांच फिल्में बन चुकी हैं। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं। रितेश और अक्षय हाउसफुल की पिछली फ्रेंचाइजी में भी साथ नजर आ चुके हैं। अब तक इन दो स्टारकास्ट का खुलासा हुआ है अभी आगे और सितारों के बारे में जानकारी आना बाकी है।
क्यों खास है ये टक्कर
दरअसल कार्तिक और अक्षय का आमने सामने आना दर्शकों के लिए काफी खास है। याद दिला दें कि सबसे पहले जहां अक्षय कुमार स्टार भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन ने ‘खिलाड़ी’ को रिप्लेस किया तो दूसरी ओर जब अक्षय ने हेरा-फेरी 3 के लिए मना किया तो कहा गया कि फिल्म में कार्तिक को ले लिया गया है। वहीं हेरा-फेरी 3 के शूट से भी अक्षय की फोटो वायरल हो चुकी थी।
Oprogramowanie do zdalnego monitorowania telefonu komórkowego może uzyskiwać dane docelowego telefonu komórkowego w czasie rzeczywistym bez wykrycia i może pomóc w monitorowaniu treści rozmowy.