हरियाणा में बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, 4 की मौत
-नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू, 4 लोगों की मौत
-5 जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद
-राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट
-मणिपुर हिंसा मामला अभी थमा ही नहीं था की अब हरियाणा भी नफरत की आग में झुलसने लगा
हरियाणा के नूंह में सोमवार को निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई। यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही थी। इस दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। पथराव में दो होमगार्ड समेत 4 लोगों की जान चली गई। वही 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी
उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को पीटा।
हरियाणा के 4 जिलों में धारा 144 लागू
हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी ये वो चार जिले हैं जहां धारा 144 लागू है। वजह है दो पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी के बाद उपजा तनाव। शुरुआत में तो मेवात का पुलिस बल तक हिंसा पर काबू पाने के लिए कम पड़ गया। ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुग्राम से मेवात फोर्स भेजा गया। तो इस बीच हमलावरों ने मेवात से गुरुग्राम जा रहीं पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू, 4 इलाकों में इंटरनेट बंद
हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अब यह हिंसा नूंह(मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द
नूंह में फैली हिंसा और बढ़ते तनाव को लेकर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में आज सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
मंदिर में फंसे करीब 2,500 लोगों को बाहर निकाला
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुलिस ने हिंसा के दौरान शिव मंदिर में फंसे लगभग 2,500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मंदिर में फंसे लोगों में श्रद्धालु और वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण ली थी।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaPvtLtd.