हमास के हमले के बाद इजराइल ने आतंकियों को बनाया बंधक
–इजराइल में 44 सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत
-दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,100 के पार
-हमास ने 130 से अधिक इजरायलियों को बनाया बंधक
-इजराइल ने अभी तक गाजा में 800 से अधिक ठिकानों को बनाया निशाना
-संगीत महोत्सव में शामिल हुए लोगों पर हमास के आतंकियों ने कहर बरपाया
तेल अवीव। तेज धमाकों की आवाज, फिजाओं में घुली बारूद की गंध, खतरे का इशारा करते सायरनों का शोर, चारों ओर मची चीख-पुकार, ताश के पत्तों की तरह भराभराकर गिरती बिल्डिंग्स, जान बचाकर भागती महिलाएं और बच्चे। इजराइली सरकार ने युद्ध की औपचारिक घोषणा कर दी है और हमास के अप्रत्याशित हमले का बदला लेने के लिए ‘‘अहम सैन्य कदम’’ उठाने को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ उसने गाजा पट्टी में बमबारी तेज कर दी है।
युद्ध में मृतकों की संख्या –
इस संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,100 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हैं। हमास के हमले के 40 घंटे से अधिक समय बाद अब भी इजराइली सेना कई स्थानों पर छिपे आतंकवादियों से लड़ रही है। इजराइल में कम से कम 700 लोगों के मारे जाने की खबर है और गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल में पिछले कई दशकों में इतने ज्यादा लोगों की मौत नहीं देखी गयी।
दर्जनों आतंकियों को बनाया बंधक –
इजराइल में दर्जनों आतंकियों को बंधक बना लिया है। कफ़र अज़ा में भीषण बमबारी की गई है। जहां आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। आईडीएफ का कहना है कि बॉर्डर पर हमारी गश्त जारी है। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमने पूरी रात कार्रवाई की है। हमारे सुरक्षाबलों ने सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया है।
किबुज़ कफ़र गाजा में लड़ाई चल रही है। इजराइल ने कहा कि उसने दो किब्बुत्जिम बस्तियों समेत देश के चार स्थानों को हमास के लड़ाकों के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए विशेष बल बुलाया है। एक इलाके से इजराइली पुलिस द्वारा जारी फुटेज में सुरक्षाबल एक खुले मैदान में हमास के आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लंबी-लंबी घास के बीच घुटनों के बल बैठे दिखे।
इजराइल से 130 से अधिक लोगों बंधक –
हमास और एक छोटे ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह ने इजराइल से 130 से अधिक लोगों को बंधक बनाने और उन्हें गाजा लाए जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इन बंधकों की रिहाई के बदले में वह इजराइल द्वारा कैदी बनाए गए हजारों फलस्तीनियों की रिहाई की मांग करेंगे। ऐसी जानकारी है कि बंधकों में सैनिक और महिलाओं, बच्चे तथा बुजुर्गों समेत असैन्य नागरिक शामिल हैं जिनमें से ज्यादातर इजराइली हैं लेकिन कुछ लोग अन्य देशों के भी हैं।
इजराइल ने गाजा में किया जमीनी हमला –
इजराइली सेना का अनुमान है कि शनिवार को किए गए हमले में हमास के 1,000 लड़ाकों ने भाग लिया। इतनी बड़ी संख्या यह दिखाती है कि गाजा पर शासन करने वाले इस आतंकवादी समूह ने किस हद तक इस हमले की योजना बनायी थी।
हमास ने कहा कि उसने इजराइल के कब्जे और गाजा की नाकाबंदी के कारण फलस्तीनियों की बढ़ती पीड़ा के जवाब में यह हमला किया है। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि रविवार देर रात तक इजराइली हवाई हमलों में गाजा में 159 मकान नेस्तनाबूद कर दिए गए और 1,210 अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गाजा के विस्थापित लोगों की संख्या 1,23,000 से ज्यादा पहुंच गयी है।
हमास के बंदूकधारियों ने मचाया उत्पात –
हमास के बंदूकधारियों ने घंटों तक उत्पात मचाया, सड़कों पर लाशें बिछा दीं और एक संगीत महोत्सव में शामिल हुए लोगों पर भी कहर बरपाया। बचाव सेवा जाका ने बताया कि उसने महोत्सव से करीब 260 शव बरामद किए हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल ने अपनी मृतक संख्या में इनमें से कितने शव शामिल किए हैं। इस हमले के जवाब में इजराइल ने अभी तक गाजा में 800 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया और बेत हानून शहर में हवाई हमलों में ज्यादातर इमारतें जमींदोज कर दी।
हमारा YOUTUBE चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork
https://kz.kursiv.media/ET54TUMBFDRPM/
https://kz.kursiv.media/IF47DCXAVIDUD/
https://kz.kursiv.media/ES88FIMIALARD/
https://kz.kursiv.media/HA75WMKCFBTCI/
https://kz.kursiv.media/UG64EFHJPZTKF/
https://kz.kursiv.media/XD57LXMDFWQGM/
https://kz.kursiv.media/YK14ZCWTLIYTV/
https://kz.kursiv.media/OQ61DJQPVHPPK/
https://kz.kursiv.media/JO15OQCHFISOQ/
https://kz.kursiv.media/OA54PUFNAARMH/