छा गया थ्रेड्स, सिर्फ 5 दिन में मिले 10 करोड़ यूजर्स
– ट्विटर से परेशान यूजर्स को मिला नया प्लेटफार्म
– एक साथ 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च हुआ
– ट्विटर से मिलते जुलते हैं थ्रेड्स के फीचर
– 500 शब्दों तक के पोस्ट लिख सकते हैं यूजर्स
– एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं इंस्टॉल
5 जुलाई को इंस्टाग्राम और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक नई माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स को लॉन्च किया है। लॉन्च करने के लगभग 5 दिनों में ही इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स थ्रेड्स को ट्विटर किलर बताने लगे हैं। बता दें कि ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान होने वाले यूजर्स को ट्विटर का अलटर्नेट प्लेटफार्म दे रहा है। जिसमें ट्विटर के सभी फीचर्स और इससे बेहतर भी बहुत से फीचर्स शामिल है।
मैसेज और री पोस्ट की सुविधा भी
थ्रेड्स ऐप फेसबुक और ट्विटर की तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट है और इसे इंस्टाग्राम की टीम ने बनाया है। थ्रेड्स को 5 जुलाई की रात लगभग 11ः30 बजे भारत, यूएस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान के साथ-साथ 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया। इस ऐप में ट्विटर की तरह ही अपने सुझाव सांझा कर सकते हैं। यहां यूजर्स 500 कैरेक्टर तक के पोस्ट लिख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें इंस्टाग्राम की तरह ही टेक्स्ट, लिंक, मैसेज, री पोस्ट आदि करके आप अपनी कन्वर्सेशन जारी रख सकते हैं।
अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं
इस ऐप के यूजर अपने वर्तमान इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजरनेम के द्वारा ही इस ऐप को लॉगइन कर सकते हैं और अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से यूजरनेम या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि थ्रेड्स के फीचर ट्विटर से मिलते जुलते हैं। यहां भी ठीक ट्विटर की तरह थ्रेड्स यूजर्स अपने आइडिया और ओपिनियन को लोगों से साझा कर अपने फॉलोअर्स बना सकते हैं।
ट्विटर से कितना अलग है थ्रेड्स ऐप
यदि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन और बाकी कुछ चीजें हटा दें तो ट्विटर बेहतर लगता है। ट्विटर में रियल टाइम ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिलते हैं। अलग-अलग कैटेगरी के भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स वहां मौजूद हैं। लेकिन थ्रेड्स में यह सुविधा अभी नहीं है। यहां लोगों को सर्च किया जा सकता है पर किसी टॉपिक को नहीं। इसी प्रकार ट्विटर में ब्लू टिक वालों को ट्वीट एडिट करने की सुविधा है लेकिन थ्रेड्स ऐप में थ्रेड एडिट नहीं किए जा सकते हैं। ट्विटर पर जहां हैशटैग लगाते ही कुछ टॉपिक्स सजेशन में आ जाते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं है।
5 मिनट तक का वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे
ट्विटर में पोस्ट की वर्ड्स लिमिट 280 थी। जिसे थ्रेडस ऐप ने बढ़ाकर 500 वर्ड्स लिमिट कर दिया है। इसके साथ ही इसमें 5 मिनट तक का वीडियो लिंक और फोटो लिंक भी अपलोड कर सकते है। जानकारी के मुताबिक ये भारत समेत 100 और देशों में एपल और गूगल एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यानी की यूजर्स अब थ्रेड्स ऐप को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।
इसे लेकर मार्क जकरबर्ग की मेटा का कहना है कि वह थ्रेड्स ऐप को और बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहे है। ऐसे में आने वाले कुछ समय में यूजर्स को कई नए बदलाव थ्रेड्स ऐप पर देखने को मिल सकते हैं। अभी के लिए आप इस ऐप को डाउनलोड कर एक नई कम्युनिटी से जुड़ सकते हैं।
थ्रेड्स के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा डिलीट
इंस्टाग्राम से इंटीग्रेशन होने के कारण यदि आप अपना थ्रेड अकाउंट डिलीट करते है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी के अनुसार कंपनी ऐसे सोल्यूशन पर काम कर रही है जो अपने यूजर्स को अलग से थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने की सुविधा भी देगा। उन्होंने बताया कि यूजर्स अपने थ्रेड्स अकाउंट को डी.एक्टिवेट कर सकते है जो प्लेटफॉर्म पर उनकी प्रोफाइल और पोस्ट को छिपा देगा।