सतपुड़ा भवन में 30 वाहनों और वायुसेना की मदद से आग पर पाया काबू
– 15 घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे आग पर पा सके काबू
– 25 करोड़ रुपए के फर्नीचर के साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक
भोपाल। भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय वाले सतपुड़ा भवन की आग पर 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए 30 से ज्यादा दमकल वाहनों के साथ ही वायुसेना की मदद ली गई। भीषण आग से लगभग 25 करोड़ रुपए के फर्नीचर के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 7ः30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए सेना और सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियां एकसाथ आईं, तब काबू पाया जा सका। फिलहाल कुलिंग का काम जारी है। गौरतलब है कि सोमवार शाम करीब सवा चार बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और रात तक छठवीं मंजिल तक को अपनी चपेट में ले लिया।
आग पर काबू पाने पहुंची वायुसेना की टीम
सोमवार देर रात आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना की एक टीम भोपाल पहुंच गई। आग की वजह तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में लगे एसी में शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग को बुझाने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने वायुसेना को बुलाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर रात में ही एएन-32 विमान और एमआइ-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचे।
एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग- भोपाल पुलिस कमिश्नर
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आग की लपटों को काफी पहले ही नियंत्रित किया जा चुका है, लेकिन बिल्डिंग काफी बड़ी है तो अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार जरूर है जिससे आशंका है कि कही बाद में आग न पकड़ ले इसको ध्यान में रखते हुए सारी टीम लगी हुई है और काम कर रही है।
जांच के लिए गठित की गई टीम
देर रात प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपर मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजौरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच दल गठित किया है, जो दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगा। समिति में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन) आशुतोष राय शामिल हैं।
सेना के 50 जवान रातभर जुटे रहे, विशेष काॅरिडोर भी बनाया
रात नौ बजे सेना के 50 जवानों ने घटनास्थल पहुंचकर मोर्चा संभाला, वहीं तेल कंपनियों, भेल और एयरपोर्ट सहित आसपास के जिलों का फायर फाइटिंग अमला भी पहुंचना शुरू हो गया था। विभिन्न स्थानों से फायर ब्रिगेड को लाने के लिए शहर में विशेष कॉरिडोर भी बनाए गए थे।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक
कोरोना की राशि के भुगतान के दस्तावेज राख आग से कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड, स्वास्थ्य विभाग की शिकायत शाखा, स्थापना, नर्सिंग लेखा, आयोग शाखा एवं विधानसभा शाखा में रखे दस्तावेज के जलने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को दी घटना की जानकारी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना और आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआइएसएफ, एयरपोर्ट एवं अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा कर भी मदद मांगी।
Quando você esquecer a senha para bloquear a tela, se você não inserir a senha correta, será difícil desbloquear e obter acesso. Se você achar que seu namorado / namorada suspeita, você pode ter pensado em hackear o telefone Samsung dele para obter mais evidências. Aqui, iremos fornecer-lhe a melhor solução para descobrir a palavra-passe do telemóvel Samsung.
Melhor aplicativo de controle parental para proteger seus filhos – Monitorar secretamente secreto GPS, SMS, chamadas, WhatsApp, Facebook, localização. Você pode monitorar remotamente as atividades do telefone móvel após o download e instalar o apk no telefone de destino.