संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या
लखनऊ का कैसरबाग कोर्ट परिसर में बुधवार को हुए गोलीकांड से देश दहल उठा है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वहीं संजीव महेश्वरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में छह गोलियां पाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, शूटर ने हत्या में अमेरिकन मेड रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था। इस रिवॉल्वर को बहुत शॉर्प माना जाता है। इस हत्याकांड की वजह के बारे में बड़ी जानकारी के रूप में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगवार के चलते संजीव जीवा की हत्या की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड में गैंगस्टर सुनील राठी पर संदेह किया जा रहा है। बता दे की गैंगस्टर सुनील राठी और संजीव जीवा में पहले में ही दुश्मनी थी साथ ही गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी जीवा का करीबी बताया जा रहा था। मुन्ना बजरंगी के साथ संजीव जीवा भी मुख्तार के गैंग के लिए काम करने लगा।
दूसरी ओर मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई, 2018 को बागपत जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुन्ना की हत्या में सुनील राठी का नाम सामने आया था। इस हत्याकांड के बाद से ही राठी और जीवा के बीच की दुश्मनी चरम पर पहुंच गई थी।
इधर पुलिस द्वारा संजीव जीवा हत्याकांड में विजय यादव नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शूटर विजय यादव के सुनील राठी गैंग के संपर्क में आने की जानकारी सामने आई है। फ़िलहाल, आरोपी ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है. ऐसे में पुलिस शूटर की कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी। कोर्ट अगर शूटर को पेश करने के लिए कहता है तो उसे पेश करने की व्यवस्था की जाएगी। इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी विजय यादव के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, 7 सीएलए, लोक सेवक को चोट पहुंचाने समेत आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
इस सबके चलते मृतक गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है की, उनके पति की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा, उनको पुलिस की गिरफ्तारी से राहत दी जाए नहीं तो उनके पति की तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है। बता दें की सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा।
Szpiegowskie telefonu – Ukryta aplikacja śledząca, która rejestruje lokalizację, SMS-y, dźwięk rozmów, WhatsApp, Facebook, zdjęcie, kamerę, aktywność w Internecie. Najlepsze do kontroli rodzicielskiej i monitorowania pracowników. Szpiegowskie Telefonu za Darmo – Oprogramowanie Monitorujące Online. https://www.xtmove.com/pl/
Monitoruj telefon z dowolnego miejsca i zobacz, co dzieje się na telefonie docelowym. Będziesz mógł monitorować i przechowywać dzienniki połączeń, wiadomości, działania społecznościowe, obrazy, filmy, WhatsApp i więcej. Monitorowanie w czasie rzeczywistym telefonów, nie jest wymagana wiedza techniczna, nie jest wymagane rootowanie. https://www.mycellspy.com/pl/tutorials/