वरुण धवन-जान्हवी की बवाल का टीजर 5 जुलाई को रिलीज होगा
– ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
– फिल्म में इतिहास के टीचर के रूप में नजर आएंगे वरुण
मुंबई। अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या ओटीटी पर धमाका करेगी, इसे लेकर चली तमाम ऊहापोह के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया। इस फिल्म से जुड़ी नई अपडेट यह है कि इसका टीजर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है।
साझा किया नया पोस्टर, रोमांटिक रूप में नजर आ रही जोड़ी
वरुण धवन के साथ बवाल में जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज होगा। एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए टीजर रिलीज डेट का एलान किया है। फिल्म के नए पोस्टर में दोनों सितारे रोमांटिक लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। बवाल का टीजर 5 जुलाई को बारह बजे रिलीज होगा।
अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म बवाल में पहला मौका होगा जब वरुण धवन और जाह्नवी कपूर साथ में काम करते नजर आएंगे। फिल्म में वरुण धवन एक इतिहास शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे, जो छात्रों को गलत इतिहास पढ़ाता है, जो बाद में बवाल का कारण बनता है। बवाल को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस है।
एफिल टाॅवर पर होगा प्रीमियर
फिल्म बवाल की दिलचस्प बात यह है कि एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने एफिल टॉवर पर बवाल के प्रीमियर का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि फिल्म में पेरिस को महत्वपूर्ण तरीके से दिखाया गया है। कुछ हिस्सों की शूटिंग भी वहां हुई है। इसके अलावा यह फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की एक लव स्टोरी है और पेरिस को प्यार का शहर माना जाता है, इसलिए मेकर्स ने पेरिस में इसके प्रीमियर का फैसला लिया है।