रोल्स-रॉयस ने पेश की दुनिया के सबसे महंगी 211 करोड़ रुपये की कार
-कंपनी ने ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल रखा कार का नाम
-कार ब्लैक बकारा गुलाब से है प्रेरित
-अल्ट्रा-लक्जरी और कस्टमाइज्ड कार है ड्रॉपटेल
-हाई-टेक लग्जरी नौका जैसा डिजाइन
-1,600 से ज्यादा लकड़ी के टुकड़ों से तैयार किया गया इंटीरियर
कैलिफोर्निया। ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस अपनी हाईएंड लक्जरी कारों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। रोल्स-रॉयस कंपनी की विशेषता यह है कि कंपनी तब तक कोई कार नहीं बनाती जब तक उसे स्पेशल आॅर्डर ना दिया जाए। इसी वजह से ही रोल्स-रॉयस की हर कार हाथों से तराशी जाती है और बहुत महंगी होती है।
वहीं अब कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कोचबिल्ट मास्टरपीस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल को लॉन्च किया है। यह कार लिमिटेड एडिशन है और कमीशन की गईं चार ड्रॉपटेल में से पहली कार है। यानी कंपनी इसकी सिर्फ चार यूनिट्स तैयार करेगी। चैंकाने वाली बात यह कि इस अल्ट्रा-लक्जरी कस्टमाइज्ड कार की कीमत रोल्स-रॉयस ने 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 211 करोड़ रुपये से ज्यादा रखी है।
कंपनी की तरफ से ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल को लॉन्च किए जाते ही पूरे लक्जरी ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मच गया है। इस कार को हाल ही में कैलिफोर्निया में पेबल बीच के पास एक निजी कार्यक्रम में उन ग्राहकों को सौंपा गया, जिन्होंने इसे बनाने के लिए कंपनी को विशेष ऑर्डर दिया था। इस कीमत के साथ यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है।
ब्लैक बकारा गुलाब से प्रेरित है ला रोज नाॅयर कार
दरअसल, रोल्स-रॉयस ने कार लॉन्च के दौरान बताया कि ला रोज नॉयर कार ब्लैक बकारा गुलाब से प्रेरित है, जो एक खास किस्म का मखमल जैसा गुलाब है और सिर्फ फ्रांस में ही पाया जाता है। गौरतलब है कि यह फूल इस कार का ऑर्डर देने वाली परिवार की मां का पसंदीदा है। इसकी पंखुड़ियों का रंग गहरा अनार जैसा होता है जो छाया में लगभग काला दिखाई देता है, लेकिन सीधी धूप में आते ही चमक के साथ गहरे लाल जैसा दिखाई देता है, इसलिए कंपनी ने ये दो रंग वाहन के प्राथमिक रंग पैलेट के तौर पर चुने।
कंपनी ने की नई पेंट प्रक्रिया विकसित
इस पेंट थीम को इस तरह विकसित किया गया है कि विभिन्न कोणों से देखने पर यह रंग बदलता हुआ दिखाई देता है। कंपनी के विशेषज्ञों ने कार को यह इफेक्ट देने के लिए एक नई पेंट प्रक्रिया को विकसित किया और इसे 150 से ज्यादा किस्मों में आजमाया। कंपनी ने एक सीक्रेट बेस कोट के बाद क्लीयर लाह की पांच परतें लगाई, जिनमें से प्रत्येक को लाल रंग के थोड़े अलग टोन के साथ मिश्रित किया गया था, जिससे कार का यह विलक्षण रंग उभर के सामने आया।
ड्रॉपटेल को पेंट करने के बजाय, इसके हर स्टेनलेस-स्टील के हिस्से को क्रोम प्लेटिंग प्रक्रिया के जरिए क्रोम इलेक्ट्रोलाइट के साथ मिलाया गया था। यह गहरा लेकिन रिफ्लेक्टिव फिनिश पूरे इंटीरियर में चुनिंदा मेटल डिटेलस पर दिया देता है।
हाई-टेक लग्जरी नौका जैसा डिजाइन
ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल एक 2-सीटर रोडस्टर कार है। इसकी छत विशेष कार्बन फाइबर और इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास जैसे पदार्थों से बने रिमूवेबल हार्डटॉप से लेस है। नीची ढलान वाली छत और एक स्लीक एक्सटीरियर वाहन को एक हाई-टेक लग्जरी नौका जैसा लुक देता है। रोल्स-रॉयस ने पहली बार पारंपरिक पैंथियन-शैली ग्रिल से अलग ग्रिल डिजाइन की है। ड्रॉपटेल पर वेन्स रेडिएटर के टॉप की ओर झुकते हैं और कंपनी नए डिजाइन को टेम्पलब्रो ओवरहैंग के रूप में बताती है।
कैसा है कार का इंटीरियर?
घुमावदार शॉल-शैली की लकड़ी का उपयोग कर डैशबोर्ड और मैचिंग शैंपेन चेस्ट पर सिर्फ तीन प्राइमरी बटन के साथ इंटीरियर का डिजाइन न्यूनतम रखा गया है। ज्यादातर कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं। केबिन के अंदर 1,600 से ज्यादा लकड़ी के टुकड़ों को हाथ से तैयार किया गया है और हाथ से लगाया गया है, जिसमें कुल दो साल का समय लगा। डैशबोर्ड में एक ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक कॉन्सेप्ट की लिमिटेड एडिशन घड़ी भी लगाई गई है।
खूबसूरती के साथ भरपूर इंजन पाॅवर भी
रोल्स-रॉयस की हर कार की तरह इस कार में भी एक ट्विन-टर्बोचाज्र्ड 6.75-लीटर वी-12 इंजन मिलता है। यह इंजन रोल्स-रॉयस घोस्ट, वारिथ और बोट टेल जैसी कारों में भी इस्तेमाल किया गया है इसके परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस कार को खूबसूरती के साथ भरपूर ताकत भी देती है। यह इंजन 5250 आरपीएम पर 563 बीएचपी का पाॅवर और 1500 आरपीएम पर 820 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जो कार को 250 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार देता है।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork