रीवा में हुआ दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने आए 4 युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के रीवा में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग कार से क्योटी जलप्रपात देखने आए थे कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में लालगांव चौकी के क्योटी जलप्रपात के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक कार से प्रयागराज-उत्तर प्रदेश से रीवा जिले के क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे। बारिश के कारण सड़कें भीगी थीं। बुधवार शाम कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार शिवम केसरवानी की मौत मौके पर ही हो गई।
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, पर इलाज के दौरान तीन लोगों पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने दम तोड़ दिया, वहीं दो लोग गंभीर घायल हैं। इनका उपचार जारी है।
बता दें कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। साल 2020 में प्रयागराज से पिकनिक मनाने रीवा गए 6 युवकों की झरने में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया था। पिकनिक मनाने आये 6 युवक क्योटी वाटर फॉल के पास महाना नदी में डूब गए थे, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। इन 6 में से 5 युवकों के शव मिले थे।
Visualizar o conteúdo da área de trabalho e o histórico do navegador do computador de outra pessoa é mais fácil do que nunca, basta instalar o software keylogger.