राहुल गांधी को एक और मामले में मानहानि का नोटिस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी नोटिस
बेंगलुरु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष् राहुल गांधी अपने एक बयान के चलते पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस का एक विज्ञापन फिर से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कर्नाटक की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल के अलावा अदालत ने सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा है। दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी के अलावा और सिद्धरमैया शिवकुमार के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था।
पूर्व और मौजूदा सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत इस मामले को संज्ञान में लिया है। अदालत ने मंगलवार को इस संबंध में सभी उत्तरदाताओं को समन जारी करने का आदेश दिया।
क्या है मामला?
बीजेपी के राज्य सचिव एस केशव प्रसाद ने 9 मई को शिकायत दायर की थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर झूठे विज्ञापनों द्वारा बीजेपी की छवि खराब करने का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से 5 मई, 2023 को प्रमुख समाचार पत्रों में विधानसभा चुनाव को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें दावा किया गया था कि तत्कालीन भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन में लिप्त थी। इस तरह से बीजेपी ने चार सालों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया था। कांग्रेस के ये आरोप आधारहीन, पूर्वाग्रही और मानहानिकारक हैं।
मानहानि मामले में राहुल गंवा चुके हैं सांसदी
आपको बता दें कि एक अन्य मामले के चलते राहुल गांधी पहले ही अपनी सांसदी गंवा चुके हैं। भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को धारा 504 के तहत दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी।
Now the positioning technology has been widely used. Many cars and mobile phones have positioning functions, and there are also many positioning apps. When your phone is lost, you can use such tools to quickly initiate location tracking requests. Understand how to locate the location of the phone, how to locate the phone after it is lost?
MyCellSpy is a powerful app for remote real – Time monitoring of Android phones.