राजस्थान को पीएम मोदी ने दी 5900 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात
राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने किया कांग्रेस का पर्दाफाश
मोदीे बोले- कांग्रेस के कुशासन के चलते राजस्थान में बढ़ा अपराध
मोदी ने जोधपुर की जनसभा में कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। जयपुर और चित्तौड़गढ़ के बाद पीएम की तीसरी सभा जोधपुर में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोधपुर में समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां शानदार एयरपोर्ट बनाने का फैशन तो है, जहां बड़े बड़े लोग जाते हैं लेकिन मोदी की दुनिया कुछ अलग है, जहां गरीब और मध्ममव र्ग का व्यक्ति जाता है। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा।
रेल यात्रियों के लिए पीएम का तोहफा –
सूर्यनगरी जोधपुर से पीएम मोदी द्वारा करीब 5,900 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगातें दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को कांबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। इन दोनों ट्रेनों को शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मोदी दो नई रेल योजना को भी देश को समर्पित किया।
9 सालों में 3700 किलोमीटर रेलवे लाइनों का हुआ बिजलीकरण –
इस दौरान पीएम मोदी ने 2014 तक राजस्थान में लगभग 600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण होने की बात कही। लेकिन अपने नौ वर्षों के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए उन्होंने पिछले 9 साल में 3700 किलोमीटर रेलवे लाइनों का बिजलीकरण होने की बात कही। उन्होंने बताया कि इन पर डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी। इससे प्रदूषण कम होगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने दी योजनाओं की जानकारी –
जोधपुर में सभा स्थल के मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफा पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। स्वागत के बाद शेखावत ने सभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया। विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए शेखावत ने केंद्र सरकार की योजनाओं से होने वाले फायदों को गिनवाया।
जोधपुर में बनेगा 350 बिस्तरों वाला ट्रोमा सेंटर –
पीएम द्वारा कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसके तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ट्रोमा सेंटर, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक, राजस्थान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत साथ क्रिटिकल केयर ब्लॉक, जोधपुर एम्स में ट्रोमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर के लिए एकीकृत केंद्र बनेगा। जो 350 करोड़ रुपए से अधिक लागत से विकसित होगा।
कांग्रेस पार्टी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन ने राजस्थान में अपराध बढ़ गए हैं। पीएम ने कहा केंद्र सरकार राजस्थान में विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन 5 साल में कांग्रेस के कुशासन ने दंगों, दलितों, महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया। पीएम ने जनता से प्रश्न खड़ा कर कहा क्या आपने राजस्थान को तबाह करने के लिए लूटने के लिए कांग्रेस को वोट दिया था।
राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन राज्य बनाएंगे जनता के वोट –
पीएम ने राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन राज्य बनाने को भाजपा का संकल्प बताया। इस राज्य को टूरिज्म में नंबर वन बनाने को लेकर पीएम मोदी ने जनता से कहा यह मोदी नहीं बना सकता। यह आपका एक वोट बना सकता है। आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी और राजस्थान टूरिज्म में नंबर वन बनेगा।
लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर करतूत –
पीएम ने इस दौरान लाल डायरी के बारे में बात की। उन्होंने कहा लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत है। लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए कि नहीं। हिसाब चुकता होना चाहिए कि नहीं। बेईमानों को सजा होनी चाहिए या नहीं। कांग्रेस सरकार लाल डायरी के राज खुलने देगी क्या, सच सामने आने देगी। अगर आप चाहते हैं ये सच सामने आए तो भाजपा सरकार बननी चाहिए।
कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने दांव पर लगाया युवाओं का भविष्य –
राजस्थान के पेपर लीक के गंभीर मुद्दे का भी पीएम ने जिक्र किया। पीएम ने कहा कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। पीएम ने बेरोजगारी का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा जहां, उन्होंने चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार पर युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर करने की बात कही। पीएम ने कहा – भाजपा आएगी रोजगार लाएगी। पेपर माफिया को निपटाएगी।
जोधपुर दंगों पर पीएम ने खड़े किए कांग्रेस पर सवाल –
पीएम ने जोधपुर दंगों पर कांग्रेस की गैर मौजूदगी पर हमला बोला पीएम ने कहा जब जोधपुर दंगों में जल रहा था। तब यहां के मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। जब हिंसा हो रही थी, निर्दोष मारे जा रहे थे, तब कांग्रेसी क्या कर रहे थे।
पुरी दुनिया में भारत का डंका बजने पर कांग्रेस को परेशानी –
पीएम ने अमेरिका, जापान, सिंगापुर, का उदाहरण देते हुए पुरी दुनिया में भारत का डंका बजने की बात कही। उन्होंने भारत की प्रशंसा पर कांग्रेस को इससे दुख पहुंचने की बात कही। पीएम ने भाजपा सरकार के भारत को दसवें नंबर से 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना देने की बात कही। पीएम ने कहा कांग्रेस को इससे भी परेशानी है। आप देखना कुछ ही साल में मोदी भारत को पहले तीन में पहुंचा देगा।
मेड इन इंडिया वैक्सीन से कांग्रेस को परेशानी –
कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम ने कोरोना वैक्सीन से दुनिया के करोड़ों लोगों के जीवन को बचाने पर गर्व जताया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को इस मेड इन इंडिया वैक्सीन से भी परेशानी हो रही है।
हमारा YOUTUBE चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork