रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में बनेंगे नए औद्योगिक क्षेत्र
– 2 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनेंगे नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क
– औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधिकारियों ने 2 दिवसीय दौरा कर की जमीन सुनिश्चित
इंदौर। औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर ने एक बड़ा फैसला लिया है। इंदौर के अलावा अब 3 अन्य जिलों में लगभग 2000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर निवेश क्षेत्र और नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का बड़ा एलान हुआ है। इंदौर के साथ रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन अधिग्रहण को सुनिश्चित कर लिया गया है। पिछले 2 दिनों में औद्योगिक केंद्र विकास निगम के एमडी ने इंदौर के अधिकारियों के साथ संभावित जमीनों का ब्यौरा लिया और इस फैसले पर सहमति बनाई है।
रतलाम में नमकीन क्लस्टर के लिए जमीन का जायजा
रतलाम में 1466 हेक्टेयर पर नए निवेश क्षेत्र और नमकीन क्लस्टर के अलावा अल्कोहल प्लांट की जमीन का जायजा लिया गया। एमपीआईडीसी के एमडी डॉ. नवनीत कोठारी इंदौर के ईडी रोहन सक्सेना सहित अन्य महाप्रबंधक, अधिकारियों के साथ रतलाम पहुंचे थे।
शुगर मिल की जमीन पर बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
इसके बाद जावरा की शुगर मिल की जमीन देखी गई, जहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाना है। एमडी डॉ. नवनीत कोठारी की टीम ने इस संबंध में ईडी सक्सेना और एसके जैन से जानकारी ली और नए दिशा-निर्देश दिए।
मंदसौर के जग्गाखेड़ी-2 में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र
एमडी डाॅ. कोठारी की टीम जावरा के बाद मंदसौर पहुंची। यहां पर लगभग 200 हेक्टेयर में जग्गाखेड़ी, सेमली कांकड़, कूरलासी बसई क्षेत्र में जमीनें देखीं गई। मंदसौर पहले से एक औद्योगिक क्षेत्र है, परंतु नया औद्योगिक क्षेत्र जग्गाखेड़ी-2 बनाने की बात कही जा रही है।
नीमच के नए औद्योगिक क्षेत्र की भेंट
मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम की 2 दिवसीय यात्रा का आखिरी पड़ाव था नीमच। यहां मोरवन, झांझरवाड़ा के अलावा इस जिले की तीरन तहसील में जमीन देखी गई और वहीं स्थानीय उद्योगपतियों से भी चर्चा की गई, जिससे यह पता लगाया गया की नए इंडस्ट्रियल पार्क और नए निवेश क्षेत्र से क्या फायदा मिल सकता है।