रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना को सौंपा सी-295 विमान
– चीन और पाक अब खाएंगे और खौफ
-हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शक्ति प्रदर्शन शुरू
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
-राजनाथ सिंह ने वायुसेना के पहले सी-295 का किया अनावरण
-भारतीय वायु सेना को सौंपा गया सी-295 विमान
– सी-295 विमान बढ़ाएगा भारतीय वायुसेना की ताकत
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत डबल इजाफा हो गई है। आज यानी कि 25 सितम्बर को वायुसेना का पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल कर लिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक समारोह में ये विमान एयरफोर्स को सौंपा। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आज भारत ड्रोन शक्ति 2023 का भी उद्घाटन किया हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन –
भारत ड्रोन शक्ति 2023 में देशभर की कंपनियों ने अपने हाईटेक ड्रोन का प्रदर्शन किया। इसमें रक्षा, कृषि, अग्निशमन, हेल्थ, सर्वेक्षण सेक्टर से जुड़े ड्रोन भी दिखाए। इस दौरान किसी ड्रोन ने आसमान में ही संदिग्ध चीज को कैप्चर किया तो किसी ड्रोन ने आतंकियों के डमी ठिकानों पर बम गिराकर उसे नेस्तनाबूत किया। सिर्फ यहीं नहीं, भारत ड्रोन शक्ति शो की शुरुआत में एयरबेस पर सिंबॉलिक तौर पर 2 संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए। पहले एक ड्रोन ने उनकी तस्वीर कैप्चर की। जबकि तुरंत वहां पहुंचे दूसरे ड्रोन ने ऑटोमैटिक वैपन से फायरिंग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।
भारत को मिल गया पहला एयरक्राफ्ट सी-295 –
सी-295 टैक्टिकल मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन को इसी महीने स्पेन से भारत लाया गया था। ये उन 56 विमानों वाली डील का पहला मालवाहक विमान है। सितंबर 2021 में भारत ने स्पेन के एयरबस डिफेंस एंड स्पेस संग सी-295 एयरक्राफ्ट के लिए करीब 22 हजार करोड़ रुपए की डील हुई है। जिसमें से 16 प्लेन रेडी-टू-फ्लाई कंडीशन में स्पेन से भारत आएंगे तो बाकी 40 प्लेन गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस कंपनी बनाएगी।
बढ़ेगी ताकत, मील का पत्थर –
हाल ही में जब इसे भारत उड़ाकर लाया गया था तो वायुसेना प्रमुख वीआर चैधरी ने कहा था ये सिर्फ इंडियन एयरफोर्स के लिए ही मील का पत्थर नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। पहला इस कारण से क्योंकि इससे देश की टैक्टिकल क्षमताएं बढ़ेंगी। दूसरा यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनेगा। यहां से नए दौर की शुरुआत हो रही है। 16 विमान स्पेन में बनेंगे लेकिन 17वां भारत में बनाया जाएगा। यह भारतीय एविएशन उद्योग के लिए बड़ी बात है।
क्यों है इतना खास –
ये मालवाहक विमान कई खासियतों से लबरेज है। काफी हैवी है और इसे 73 सैनिक या 48 पैराट्रूपर्स या 12 स्ट्रेचर इंटेसिव केयर मेडवैक या 27 स्ट्रेचर मेडवैक के साथ 4 मेडिकल अटेंडेंट ले जा सकता है। जिसका मतलब यह है कि ये अधिकतम 9250 किलो वजन उठा सकता है। ये ऐसा विमान है जो बिना रुके 11 घंटे तक लगातार उड़ान उड़ान भर सकता है। इसके साथ ही, ये एयरक्राफ्ट शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं। यह लद्दाख, कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है।
विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये एयरक्राफ्ट 320 मीटर की दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है। तो लैंडिंग के लिए 670 मीटर ही काफी है। बताया जा रहा है कि लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन में ये एयरक्राफ्ट मददगार साबित होगा। मिली जानकारी के अनुसार, इसका डिजाइन कुछ ऐसा है कि सैनिकों या सामान की तेजी से लोडिंग और ड्रॉपिंग संभव होगी।
26 सितंबर तक चलेगा शो –
आपको बता दें कि यह ड्रोन शो का आयोजन पहले भारत ड्रोन शक्ति-2022 नई दिल्ली में हुआ था। इस बार ये दो दिवसीय (25 और 26 सितंबर) आयोजन दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हो रहा है। इस कार्यक्रम की मेजबानी ड्रो फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय वायु सेना संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यहां पर इन दो दिनों के दौरान चलने वाले कार्यक्रम में, ड्रोन उड़ान, प्रदर्शन, पैनल डिस्कशन, उत्पाद लॉन्च आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
हमारा YOUTUBE चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork