मुंबई में हैवानियत की हद
– लिव इन में रह रही 32 साल की युवती की 56 साल के शख्स ने की हत्या
– शरीर के टुकड़ों को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाया और टॉयलट में फ्लश कर दिया
– पुलिस को सबूत के तौर पर सिर्फ मृतका के पैर मिले
मुंबई। मुंबई से एक दिल दहलाने वाले वारदात सामने आई है। यहां मामूली विवाद में एक 32 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन-पार्टनर मनोज साने ‘56‘ ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने लकड़ी काटने की मशीन से युवती के शरीर के कई टुकड़े किए और उसके बाद उन्हें कुकर में उबालकर कुत्तों को खिला दिया। इतना ही नहीं कई टुकड़ों को मिक्सर में पिसकर उसका पेस्ट बनाया, जिसे टॉइलट में फ्लश भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटनास्थल से पुलिस को सिर्फ महिला के पैर मिलेे हैं। लिव इन पार्टनर की हत्या करके टुकड़े करने का मुंबई में दो सप्ताह में यह दूसरा मामला है।
नया नगर पुलिस ने बताया कि मृतका सरस्वती वैद्य 32 साल की थी। वह आरोपी मनोज साने के साथ पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी। दोनों गीता नगर, फेज 7 स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 704 में किराए से रहते थे। पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने पहले सरस्वती का गला दबाकर हत्या की और फिर कटर मशीन से उसके टुकड़े कर दिए। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को बताया कि साने पिछले दो-तीन दिन से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था।
इधर, घर की तलाशी के दौरान पुलिस को रसोईघर में से बदबूदार कुकर मिला। जब मनोज ने इसके बारे में बताया तो पुलिसवालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। वह सरस्वती के टुकड़ों को इसी कुकर में उबालता था। पुलिस ने शव को काटने के लिए उपयोग की गई आरी को भी जब्त किया।
चार दिन पहले की हत्या
डीसीपी श्री जयंत बजबाले ने बताया मौके से मांस के टुकड़े मिले। ये टुकड़े सड़ चुके थे और घर में बदबू आ रही थी। इससे अनुमान लगाया कि करीब तीन-चार दिन पहले हत्या की होगी। अभी तक हत्या की तारीख का पता नहीं चला है। आरोपी से पूछताछ में और खुलासे होंगे।
मामूली विवाद में कर दी हत्या
डीसीपी श्री बजबाले ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य के बीच किसी बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई, जिसके बाद मनोज ने आपा खो दिया और सरस्वती की हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब पता कि यह हत्या का केस है और आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की है।
बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
बुधवार शाम को पुलिस को बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी कि फ्लेट नंबर 704 से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे की बेल बजाई। मनोज ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। पुलिस को देखकर मनोज डर गया और भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सिर्फ पैर के मिले टुकड़े
जब पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई तो वहां एक महिला के पैर मिले। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन पैरों के अलावा कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मनोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सरस्वती की पैर है और उसने हत्या करके उसके टुकड़े कर दिए हैं। उसने बताया कि वह बीते तीन दिनों से शव के टुकड़े करके ठिकाने लगा रहा था।
आरोपी ने फॉलो किया आफताब का पैटर्न
दिल्ली में श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब ने भी यही किया था। उसने पहले श्रद्धा की हत्या की और फिर शव को 35 टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद उसने उसे अलग.अलग जगहों पर फेंका। उसने बदबू रोकने के लिए कई केमिकल और फ्रीज का इस्तेमाल किया था। श्रद्धा के मामले में करीब 6 महीने बाद खुलासा हुआ था।
किसी से मतलब नहीं रखता था मनोज
मनोज इमारत के फ्लैट नंबर 704 में रहता था। उसके पड़ोस में रहने वाले सोमेश शर्मा ने की आरोपी बीते तीन साल से रह रहा था। मनोज का व्यवहार बड़ा अजीब था, वह किसी से भी बातचीत नहीं करता था। किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। हमें तो उसका नाम तक नहीं पता था। दो दिन से उसके घर से बदबू आ रही थी, हमें लगा कि चूहा मर गया होगा लेकिन यह बदबू बुधवार को और भी ज्यादा बढ़ गई, तब शंका होने पर पुलिस को सूचना दी।
श्इन लोगों का दरवाजा हमेशा बंद रहता थाश्
इसी बिल्डिंग में मनोज के एक दूसरे पड़ोसी विवेक श्रीवास्तव ने भी यही बात बताई। उन्होंने कहा कि मनोज और उसकी लिव इन पार्टनर एकदम कटऑफ रहते थे। किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। एक फ्लोर पर चार फ्लैट हैं। बाकी लोगों के घर पर हम लोग का आना-जाना होता है। लेकिन इन लोगों का दरवाजा हमेशा बंद रहता था। यह लोग सिर्फ आने-जाने के लिए ही दरवाजा खोलते थे।
पिछले हफ्ते बीच पर मिली थी सिर कटी लाश
पिछले हफ्ते 2 जून को मुंबई के भायंदर बीच पर एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश एक सूटकेस में रखी हुई थी। पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। ये लाश बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली अंजलि सिंह की थी। अंजलि पिछले 2 साल से मुंबई में रह रही थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में अंजलि के पति मिंटू सिंह को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकए मिंटू ने लड़ाई के दौरान अंजलि का सिर दीवार में दे माराए जिससे उसकी मौत हो गई।
How to track the location of the other person’s phone without their knowledge? You will be able to track and monitor text messages, phone calls, location history and much more. Free Remote Tracking and Recording of Husband’s Phone Cell Phone Spy. Best Apps to Download for Free to Spy on Another Phone.
Mobile Phone Monitoring App – hidden tracking app that secretly records location, SMS, call audio, WhatsApp, Facebook, Viber, camera, internet activity. Monitor everything that happens in mobile phone, and track phone anytime, anywhere.