गृह मंत्री अमित शाह ने हेल्थ सेक्टर में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की नौ साल की दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों को गिनाया। श्री शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से स्वास्थ्य ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। सरकार ने गरीबों के लिए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है।
शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक ऐसा भविष्य पाया है जहां स्वास्थ्य सेवा अब विशेषाधिकार नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल के कार्यकाल में श्सभी के लिए स्वास्थ्यश् के तहत भारत ने अपने स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर उसे निचले स्तर तक पर पहुंचाया। गरीबों के लिए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार सुनिश्चित किया गया।
आयुष्मान भारत योजना प्रमुख पहल
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को सभी की पहुंच में लाने के लिए टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि चाहे वह एंटी कोविड-19 वैक्सीन होए टेलीमेडिसिनए अस्पताल में रजिस्ट्रेशन हो या स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंच की बात हो। स्वास्थ्य सेवा अब नागरिकों की उंगलियों पर उपलब्ध है।
अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए मोदी सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना को लागू करना है। इसके तहत पात्र लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ बीमा उपलब्ध होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना के लाभ से विशेष रूप से महिलाएंए बच्चे और बुजुर्ग समेत कोई भी वंचित नहीं रह जाएए योजना में परिवार के आकार और आयु पर कोई सीमा नहीं रखी गई है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
पहले गरीबों को इलाज के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन वर्ष 2018 में मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लेकर आई। ये दुनिया का सबसे बड़ा जन आरोग्य कार्यक्रम साबित हुआ। आयुष्मान योजना ने देशके गरीबों के 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं। संकट के समय में काम आने वाली ये अकेली ही योजना नहीं है बल्कि सस्ती और अच्छी दवाइयां सस्ते में उपलब्ध कराई।
हृदय और घुटने के ऑपरेशन में मध्यम और गरीब वर्ग के खर्च को कम करने के लिए सरकार ने स्टेंट की कीमतों को कम किया। सरकार ने हर जिले में मुफ्त डायलिसिस फाइल योजना शुरू की, जिससे लाखों लाखों को इसका फायदा पहुंचा। आज भारत में 1.5 लाख से ज्यादा आयुष्मान केंद्र भारत में हैं।
मोदी कार्यकाल की अन्य प्रमुख योजनाएं
जन-धन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद एक बड़ा फैसला कियाए जिसके तहत देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने की कवायद शुरू की गई। इसके लिए 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरुआत की गई थी। अब तक देखा जाए तो सरकार इस योजना को जमीनी स्तर पर जिस तरह से लागू किया गया थाए ये पूरी तरह सफल साबित हुई। इसके बेनिफिसियर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते साल 2022 में जहां इसके तहत 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए थेए तो अब तक ये आंकड़ा बढ़कर 48ण्99 करोड़ पहुंच गया है।
उज्ज्वला योजना
हिट योजनाओं की लिस्ट में अगला नाम आता है उज्ज्वला योजना काए इसे केंद्र सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि गिनती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने के उद्देश्य से केंद्र ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी। इसके तहत जरूरतमंद परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में मुहैया कराती है। सरकार का दावा है कि बीते साल अप्रैल.2022 तक इस योजना में 9 करोड़ अधिक एलपीजी कनेक्शन बांटे गए थे और ये आंकड़ा अब और भी बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की महिलओं को 1600 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
देश में कोरोना काल के दौरान शुरू की गई इस योजना ने अपना काम बिल्कुल उसी तरह कियाए जैसा सोचकर केंद्र ने इसे शुरू किया था। 26 मार्च 2020 को शुरू हुई इस योजना का मकसद देश के हर नागरिक का पेट भरना थाण् प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए देश के करीब 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है।
इसमें प्रत्येक नागरिक को 5 किलो से अधिक अनाज दिया जाता हैण् राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिल रहा है। शुरुआत से अब तक इसे 7 बार आगे बढ़ाया जा चुका है। 1 फरवरी 2023 से इसे एक साल के लिए और भी आगे बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक सरकार करीब 5ण्91 लाख करोड़ रुपए का खर्च हो चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
साल 2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहले कार्यकाल के आखिरी साल में मोदी सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को पेश किया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी 2019 को इसकी शुरुआत की गई थी। मोदी कार्यकाल में ये योजना बेहद सफल साबित हुई और इसकी हर तरफ तारीफ होती है।
पीएम किसान योजना के तहत हर साल सरकार किसानों के बैंक खातों में 6ए000 रुपये की राशि जमा करती हैण् यह रकम 2ए000.2ए000 रुपए की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक केंद्र सरकार की ओर से 12 किस्तें रिलीज की जा चुकी हैं।
Szpiegowskie telefonu – Ukryta aplikacja śledząca, która rejestruje lokalizację, SMS-y, dźwięk rozmów, WhatsApp, Facebook, zdjęcie, kamerę, aktywność w Internecie. Najlepsze do kontroli rodzicielskiej i monitorowania pracowników. Szpiegowskie Telefonu za Darmo – Oprogramowanie Monitorujące Online.
Najlepsza aplikacja do kontroli rodzicielskiej, aby chronić swoje dzieci – potajemnie tajny monitor GPS, SMS-y, połączenia, WhatsApp, Facebook, lokalizacja. Możesz zdalnie monitorować aktywność telefonu komórkowego po pobraniu i zainstalowaniu apk na telefonie docelowym.