मोदी को मात देने फिर एक मंच पर जुटेंगे 24 विपक्षी दल
-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी बैठक
– बैठक में छोटे दलों को भी किया गया है आमंत्रित
बेंगलुरु। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए फिर एक बार सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट होने वाली हैं। 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में 24 पार्टियां शामिल होने का अनुमान है। विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई थी, जहां 15 पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए थे, वहीं बेंगलुरु में हो रही बैठक की मेजबानी कांग्रेस के पास है, ऐसे में उसने अपने सभी सहयोगी छोटे दलों को भी आमंत्रित किया है।
बैठक बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में 17 जुलाई की शाम 6 से 8 बजे तक होगी। बैठक के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की तरफ से डिनर रखा गया है। अगले दिन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक फिर बैठक होगी। इसके बाद सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देंगे।
23 जून को पटना में हुई विपक्ष की पहली महाबैठक में बड़े दलों को ही आमंत्रित किया गया था। इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिव सेना (उद्धव), सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, नेशनल काॅन्फ्रेंस, पीडीपी के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की थी।
अब छोटे दलों को भी साथ जोड़ने का इरादा
बेंगलुरु की बैठक में कांग्रेस ने सभी प्रमुख दलों के साथ ही कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों को भी आमंत्रित किया है। इन दलों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), आरएसपी, तमिलनाडु की छोटी पार्टियां जैसे एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके और बंगाल की पार्टी फॉरवर्ड ब्लॉक शामिल है।
https://twitter.com/ANI/status/1672141386270015488
आप आदमी पार्टी को लेकर असमंजस
आम आदमी पार्टी के बेंगलुरु की बैठक में शामिल होने को लेकर असमंजस है। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि लगभग सभी दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए नासिर हुसैन ने माना कि कुछ दलों के प्रदेश स्तर पर अपने मुद्दे हैं, जिससे अड़चन आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक द्वारा गए यूसीसी के समर्थन में बयान देने के बाद कुछ विपक्षी दल आम आदमी पार्टी से नाराज भी हुए थे।
दरअसल, आप का बयान 23 जून को पटना में हुई विपक्ष की पहली महाबैठक के बाद आया था। बयान में आप प्रवक्ता संदीप पाठक ने कहा था कि-“आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से समान नागरिक संहिता का समर्थन करती है। संविधान का आर्टिकल 44 भी इस बात की वकालत करता है। इसमें कहा गया है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। लेकिन यह मुद्दा सभी धर्मों व संप्रदायों से जुड़ा है और सब पर असर डालने वाला है, ऐसे में सरकार को पूरे मामले में आम सहमति बनानी चाहिए।”
बीजेपी को घेरने के लिए बनेगी रणनीति
बैठक में पार्टियों की संख्या से ज्यादा यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी। पिछली बैठक में इन दलों ने बीजेपी के खिलाफ साझा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था। बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष से संयुक्त उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होने का अनुमान है। बेंगलुरु में इस पर भी बात होगी कि बीजेपी को किन मुद्दों पर घेरा जाए और लोगों से कौन से वादे किए जाएं?
सोनिया गांधी भी रहेंगी मौजूद
वहीं कांग्रेस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन के नाम और संयोजक के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हो सकती है। अगस्त में विपक्षी दलों द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर एक बड़ी रैली की रणनीति भी बनाई जा रही है।
हमारा YOUTUBE चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork