मध्य प्रदेश के उज्ज्वल ने भरी उड़ान, रिगा में उड़ाया लड़ाकू विमान
छिंदवाड़ा | मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले एक लड़के ने अपनी सफलता से परिवार का नाम रोशन किया है। दरअसल, उज्जवल बटाविया जर्मनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने लटविया की राजधानी रिगा में फाइटर प्लेन एल 39 एनजी अलबेट्रोस को उड़ाकर एक नया कारनामा कर दिखाया है। उज्जवल की उपलब्धि पर पूरे परिवार और उनके दोस्तों को गर्व है। वहीं, उनके पिता लोग बधाई भी दे रहे हैं।
बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में पले बढ़े उज्जवल बटाविया ने भोपाल से इंजीनियरिंग की थी, जिसके बाद वह अच्छे खासे पैकेज पर जर्मनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं। जर्मनी में रहने के दौरान उज्जवल ने निजी पायलट का लाइसेंस लेकर स्काई डाइविंग, बंजी जंपिंग, क्लिप जंपिंग और रोमाचंक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
लगभग 33 देशों की यात्रा कर चुके उज्जवल ने अपने जुनून से इस बार एक अलग कारनामा कर दिखाया है। यह अपने आप में अलग है। उज्जवल ने एल 39 एनजी अलबेट्रोस को उड़ाकर 6.5 G पॉजीटिविटी और 4 G नेगेटेविटी का अनुभव करते हुए, इस विमान में 0 जी, वर्टिकल टेक ऑफ, लूप्स के कई हैरतअंगेज करतबों का आंनद लिया है।
युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं उज्जवल
छिंदवाड़ा के कुछ युवाओं के लिए उज्जवल प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। उज्जवल ने साबित किया है कि काम के साथ-साथ अपने सपनों को जीने का भी समय निकालना आवश्यक है। उज्ज्वल के प्रतिभा और साहस ने लोगों को प्रभावित किया है। उज्जवल की इस उपलब्धि पर उनके परिजन और दोस्त खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें गर्व है कि उज्ज्वल विदेश में जाकर छिंदवाड़ा का नाम रोशन कर रहा है।
Some software will detect the screen recording information and cannot take a screenshot of the mobile phone. In this case, remote monitoring can be used to view the screen content of another mobile phone.