मध्यप्रदेश में भारी बारिश से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट खोले
-इंदौर शहर में 24 घंटों में हुई 7 इंच बारिश
-बारिश ने तोड़ा 61 सालों का रिकॉर्ड
-स्कूलों में की गई छुट्टी घोषित
-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश ने कहर मचा दिया है। इंदौर की बात करें तो यहां हालात और खराब है। यहां बीते 24 घंटों में 7 इंच बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश ने 61 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के चलते इंदौर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
नर्मदा नदी का पुल हुआन जलमग्न
बारिश से जलस्तर ज्यादा बढ़ने के कारण इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट भी खोल दिए गए। पानी की मात्रा बढ़ने से मोरटक्का में नर्मदा नदी का पुल जलमग्न हो गया है और पुल के ऊपर कई फीट पानी बह रहा है।
पातालपानी से कालाकुंड जाने वाली ट्रेन रद्द
इंदौर और खंडवा में जारी भारी बारिश के चलते रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलती है। ट्रेन रद्द होने से कई यात्रियों को दिक्कते हुई हैं।
रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान
रतलाम में भी बारिश से हालात गंभीर हो चुके हैं। भारी बारिश से रतलाम के दाहोद सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिर गया और एक ट्रेन का इंजन डिरेल हो गया।
सौंसर में रिकॉर्ड की गई सबसे ज्यादा बारिश
छिंदवाड़ा में भी भारी बारिश के कारण माचागोरा बांध में जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते बांध के 8 गेट खोलने की नौबत आ गई। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में रिकॉर्ड की गई। यहां कुल आठ इंच बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। सौंसर के बाद चैरई में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालातों के चलते मौसम विभाग ने आम लोगों के लिए अलर्ट जारी कर जलभराव वाले क्षेत्रों और कच्चे इलाकों में जाने से मना किया है।
धार में 24 घंटों के अंदर करीब छह इंच बारिश दर्ज
बारिश की लंबी खेंच के बाद धार शहर सहित जिले भर में बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी हैं। धार शहर में 24 घंटे में करीब छह इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश के चलते धार शहर के नाले उफान पर हैं।
प्राचीन श्री धारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी
शहर की त्रिमूर्ति नगर, तिरुपति नगर, श्री कृष्णा नगर सहित कई कॉलोनियों में जल जमाव की स्थिति बन गई। पानी निकासी नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई घरों में घुटने घुटने तक पानी भर गया, वहीं शहर के प्राचीन श्री धारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भी पानी भर गया है।
धार की मायापुरी कॉलोनी भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिसके चलते मोटर पंपों की सहायता से कॉलोनी का पानी निकाला जा रहा है, नगर के मुख्य मार्गों पर भी बारिश का पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूलों में की गई छुट्टियां घोषित
इंदौर शहर में मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा। कलेक्टर ने लगातार बारिश के चलते देर रात सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पैनी निगाहें बनाए हुए हैं।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork/featured