भोजपुरी फिल्म ‘जया‘ में हुई बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर की एंट्री
फिल्म ‘जया में भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी लीड रोल में हैं। माही ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में फिल्म जया में उनको देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। जया का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में बेशुमार है। भोजपुरी फिल्म जया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही स्ट्रांग होने वाला है।
भोजपुरी सिनेमा आज एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यही नहीं, आज बॉलीवुड के कई स्टार्स भोजपुरी फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक और भोजपुरी फिल्म जल्द ही शुरू होने जा रही है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जल्द ही भोजपुरी फिल्म जया लेकर आ रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अहम रोल में नजर आएंगे।
बॉलीवुड का ये एक्टर नजर आएंगे फिल्म में
इस फिल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक धीरू यादव करने जा रहे हैं। इसमें सत्यमेव जयते, हसीन दिलरुबा, गुलाम, लगान, गंगाजल, स्वदेश जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दयाशंकर पांडेय भी नजर आने वाले हैं। दयाशंकर फिल्म ‘जया‘ में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं।
फिल्म में ये लोग भी अहम रोल में हैं फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर में निर्देशक धीरू यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, एक्टर दयाशंकर पांडेय, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, एक्टर मनु कृष्णा और राइटर एंड एक्टर धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसका निर्देशन धीरू ठाकुर कर रहे हैं।
माही श्रीवास्तव भी आएंगी नजर
फिल्म ‘जया’ में दयाशंकर पांडेय के अलावा भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी लीड रोल में हैं। माही ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में फिल्म ‘जया’ में उनको देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। जया का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है। इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही स्ट्रांग होने वाला है। फिल्म में दयाशंकर अपने अभिनय से दर्शकों को एक बार फिर से मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। फिल्म में ये लोग भी हैं अहम रोल में
If you’re wondering how to find out if your husband is cheating on you on WhatsApp, I might be able to help. When you ask your partner if he can check his phone, the usual answer is no.
Some private photo files you delete on your phone, even if they are permanently deleted, may be retrieved by others.