भारत में तैयार करेंगे एक लाख डिजाइन इंजीनियर की फौज
– ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान
-सेमीकॉन इंडिया इवेंट में 23 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
-सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगा भारत
-देशभर में 300 कॉलेजों में सेमीकंडक्टर का कोर्स उपलब्ध होगा
-हजारों इंजीनियर्स को मिलेगी नौकरी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें फॉक्सकॉन, माइक्रोन,एएमडी और आईबीएम सहित अन्य बड़ी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल है। बता दें कि इस इवेंट के जरिए सरकार भारत की मंशा चिप इंडस्ट्री में निवेशकों को आकर्षित करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी कंपनियों का स्वागत किया और कहा कि कि 21वीं सदी में भारत के लिए अवसर ही अवसर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी कंपनियों को आश्वस्त करता हूं कि आपको भारत कभी निराश नहीं करेगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म का जो कारोबार भारत में 30 बिलियन था, वह आज 100 बिलियन डॉलर पार कर गया है।डिजिटल सेक्टर में भारत आज बड़ा बदलाव देख रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में एक लाख डिजाइन इंजीनियर तैयार होंगे। देशभर में 300 कॉलेजों में सेमीकंडक्टर का कोर्स उपलब्ध होगा। भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को 50 फीसदी वित्तीय सहायता दी जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि भारत अवसरों का देश है। पिछले साल हमने सेमीकॉन इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन किया था। तब सवाल था कि हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में क्यों इंवेस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब सालभर बाद सवाल बदल गया है। सवाल ही नहीं बदला है बल्कि हवा भी बदल गई है।
पीएम ने कहा अब सवाल यह है कि हम इन्वेस्ट क्यों नहीं कर रहे हैं? पीएम ने सेमीकॉन इंडिया में मौजूद लोगों और युवा पीढ़ी को इसका श्रेय दिया है। पीएम ने कहा सिर्फ दो साल में भारत से इलेक्ट्रॉनिक निर्यात दोगुना हो चुका है।
यह है सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्देश्य
उद्घाटन समारोह से पहले गुजरात सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह इवेंट बिजनेस संभावनाओं के माध्यम से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के विकास के लिए है। इसका मुख्य फोकस इनोवेशन, पार्टिसिपेशन और ग्रोथ है। यह आयोजन भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने में अत्यधिक महत्व रखता है। कॉन्क्लेव के माध्यम से उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के वैश्विक नेताओं को एक साथ लाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए वैश्विक केंद्र बनने की भारत की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा।
सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुई ये कंपनियां
सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में अगले तीन दिनों के दौरान दुनियाभर से सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपनी बात रखेंगे। केंद्र की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, एएमडी, आईबीएम, मार्वेल, वेदांता, लैम रिसर्च, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स, एसटीएमइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रांटवुड टेक्नोलॉजीज, इनफिनियन टेक्नोलॉजीज, एप्लाइड मैटेरियल्स और सेक्टर की अन्य प्रमुख कंपनियां इस आयोजन में हिस्सा लिया है।
सेमीकंडक्टर चिप क्या होती है?
बता दें कि सेमीकंडक्टर चिप सिलिकॉन से बनी होती है और सर्किट में इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल करने के काम आती है। ये चिप एक दिमाग की तरह इन गैजेट्स को ऑपरेट करने में मदद करती है। इसके बिना हर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम अधूरा माना जाता है। कम्प्यूटर, लैपटॉप, कार, वॉशिंग मशीन, एटीएम, अस्पतालों की मशीन से लेकर हाथ में मौजूद स्मार्टफोन तक सेमीकंडक्टर चिप पर ही काम करते हैं।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaPvtLtd.