भारत की ओर से ऑस्कर भेजी जाएगी मलयालम फिल्म 2018
-भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनी 2018 एवरीवन इज ए हीरो
-केरल में आई बाढ़ की कहानी पर बनी है 2018 एवरीवन इज ए हीरो
-साउथ सुपरस्टार टोविनो थॉमस की फिल्म ने किया कमाल
– फिल्म को मिल रही खूब सराहना
ऑस्कर 2024 में फिर एक बार साउथ सिनेमा का जलवा देखने को मिल सकता है। ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में मलयालम फिल्म ने बाजी मार ली है। दरअसल, मलयालम फिल्म 2018 एवरीवन इज ए हीरो को भारत की ओर से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा। 96वें ऑस्कर के लिए 2018 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी सिलेक्ट हुई। इसका एलान फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है। यह फिल्म साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर आधारित है। 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर पुरस्कार 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा।
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की माने तो मलयालम फिल्म 2018 भारत की तरफ ऑफिशियल सिलेक्ट हुई है। 96वें ऑस्कर के लिए 2018 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी सिलेक्ट हुई इसकी पुष्टि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट टीपी अग्रवाल ने की है। सूत्रों की माने तो यह फिल्म ग्लोबल समस्या की बात करती है। इसके साथ ही फिल्म में केरल में आई 2018 के बाढ़ के बारे में दिखाया गया है। यह फिल्म जिस हिसाब से ग्लोबल समस्या की बात करती है, इसी के चलते फिल्म को खूब सराहना भी मिली है। इस फिल्म की वजह से अब मलयालम सिनेमा को भी अलग पहचान मिलेगी।
पिछले ऑस्कर में फिल्म आरआरआर का जलवा देखने को मिला था
बता दें कि ये फिल्म 2018 में आई भीषण बाढ़ पर आधारित है। 5 मई 2023 में रिलीज हुई 2018 एवरीवन इज ए हीरो में श्मिन्नल मुरलीश् फेम टोविनो थॉमस लीड रोल में हैं। वह मलयालम सिनेमा के जाने-माने स्टार और प्रोड्यूसर हैं। द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन भारतीय फिल्मों के लिए एप्लिकेशन मांगी थी, जो 96वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से बतौर ऑफिशियल एंट्री जा सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले ऑस्कर में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का जलवा ऑस्कर में देखने को मिला था। अमेरिका और चीन समेत कई देश श्नाटू नाटू की धुन पर थिरकते नजर आए थे।
रेस में थीं ये भारतीय फिल्में
जिन भारतीय फिल्मों के आवेदन मिले है, उनमें श्द केरल स्टोरीश्, श्बालागमश्, श्ज्विगेटोश् और श्रॉकी और रानी की प्रेम कहानीश् जैसे नाम शामिल थे। लेकिन बाजी 2018रू एवरीवन ईस ए हीरो ने मार ली। इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजे जाने के लिए चुना गया है।
क्या है 2018 की कहानी?
2018 एवरीवन ईस ए हीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक सर्वाइवल ड्रामा है, जो 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कि कैसे बाढ़ जैसी आपदा के बीच भयानक परिस्थितियों में भी लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की, और एक-दूसरे की सहायता को खड़े रहे। इस फिल्म को जूड एंथनी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में टोविनो थॉमस के अलावा आसिफ अली नजर आए।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 2018
मलयालम फिल्म 2018 एवरीवन इज ए हीरो को काफी पसंद किया गया था। जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल ने अहम भूमिका निभाई थी। 2018 ने मलयालम बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही, श्2018श् साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हो गई। बता दें कि 2018 फिल्म इस वर्ष मई में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला था।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork/videos