मैच खेलने भारत आ सकते हैं ब्राजीलियाई स्टार फुटबॉलर नेमार
– हाल ही में अल-हिलाल क्लब में शामिल हुए हैं नेमार
-मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पुणे में खेलेगी अल-हिलाल
-4 बार की चैंपियन है अल-हिलाल
-भारत के दो क्लब एशियन चैंपियंस लीग में
– अभी टूर्नामेंट मैच का शेड्यूल जारी नहीं हुआ
-नेमर की दो साल की सैलरी करीब 2480 करोड़ रुपए
मुंबई। भारतीय फुटबाॅल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। ब्राजीलियाई स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर जल्द भारत आ सकते हैं। दरअसल, इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी और सऊदी का अल-हिलाल क्लब एशियन फुटबॉल कन्फेडरशन चैंपियंस लीग के ड्रॉ में एक ही ग्रुप में है। हाल ही में नेमार सउदी अरब के क्लब अल-हिलाल में ट्रांसफर हुए हैं। मुंबई सिटी एफसी अपना घरेलू मैच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में खेलने वाली है।
वहीं मुंबई सिटी एफसी अपने इस मैच में नेमार की टीम अल-हिलाल का सामना करने वाली है। इसमें नेमार भी टीम के साथ आ सकते हैं। अभी टूर्नामेंट मैच का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को जल्द ही नेमार को भारतीय मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिल सकता है। इन दोनों टीमों के अलावा ग्रुप डी में अन्य दो टीमें ईरान की एफसी नासाजी मजांदरान और उज्बेकिस्तान की पीएफसी नवबहोर नामांगन हैं।
4 बार की चैंपियन है अल-हिलाल
अल-हिलाल एशियन चैंपियंस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। अल-हिलाल ने अब तक 4 बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है। इस साल टीम ने ट्रांसफर विंडो के जरिए नेमार के साथ ही रूबेन नेव्स, कालिडौ कौलीबली और क्रोएशिया के सर्गेज मिलिनकोविक सैविक जैसे अन्य बड़े खिलाड़ियों को अपने क्लब में शामिल किया है।
भारत के दो क्लब एशियन चैंपियंस लीग में
एशियन चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में अब तक भारत के दो ही क्लब पहुंच पाए हैं, जिसमें गोवा एफसी और मुंबई सिटी एफसी शामिल है। वहीं, क्वालिफिकेशन स्टेज में बेंगलुरु एफसी, चेन्नई सिटी, मिनरवा पंजाब और आइजॉल सिटी एफसी प्रेमिलिनरी राउंड तक ही पहुंच पाए हैं।
अल-हिलाल के साथ नेमार की दो साल की डील
सऊदी कल्ब अल हिलाल ने नेमार के लिए फ्रेंच क्लब पीएसजी के साथ 9.8 करोड़ डॉलर (करीब 818 करोड़ रुपए) में ट्रांसफर डील की है। यह रकम नेमार के लिए सऊदी क्लब पीएसजी को देगा। इस डील में नेमार की सैलरी अलग है। अल हिलाल द्वारा अधिकृत बयान में बताया गया है कि नेमार को दो साल के लिए करीब 30 करोड़ डॉलर (करीब 2480 करोड़ रुपए) की सैलरी मिलेगी। दो साल बाद नेमार का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा और वो क्लब छोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। हालांकि, अगर वे चाहें तो डील आगे भी बढ़ा सकते हैं।
इतना ही नहीं, नेमार को सैलरी के अलावा कई सहूलतें दी जाएंगी। उन्हें सउदी अरब में प्राइवेट जेट और निजी मकान की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही अल हिलाल की हर जीत के लिए उन्हें करीब 72 लाख रुपए का बोनस भी मिलेगा। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब को प्रोमोट करने के लिए हर पोस्ट के लगभग 4.5 करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे।
जानिए एशियन चैंपियंस लीग के बारे में
एशियन चैंपियंस लीग (एसीएल) एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन द्वारा आयोजित एक वार्षिक क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में एशिया के शीर्ष-डिवीजन फुटबॉल क्लबों द्वारा भाग लिया जाता है। यह एशियाई फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता है। 1967 में एशियन चैंपियन क्लब टूर्नामेंट के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी। आगे चलकर 2002 में एशियन क्लब चैंपियनशिप, एशियन कप विनर्स कप और एशियन सुपर कप का विलय कर इसे एक टूर्नामेंट एशियन चैंपियंस लीग में ढाल दिया गया।
इस टूर्नामेंट में कुल 40 क्लब राउंड-रॉबिन ग्रुप फॉर्मेट में खेलते हैं। एएफसी चैंपियंस लीग का विजेता फीफा क्लब विश्व कप के लिए क्वालीफाई करता है। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल क्लब अल-हिलाल है, जिसने कुल चार खिताब जीते हैं। वहीं उरावा रेड डायमंड्स मौजूदा चैंपियन हैं, जिन्होंने 2022 के फाइनल में अल-हिलाल को हराया था।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork