नरेन्द्र जोशी , इंदौर | आईपीएल 2023 क्रिकेट का रोमांच अभी खत्म हुआ ही नहीं कि अब विश्व टेस्ट 2023 के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे और भारत के पास फाइनल जीत इस विराट मुकाम पर पहुंच सकता है, जहां भारत आईसीसी की सारी ट्राफी अपने जेब में रखने वाला है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी एक बार और एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी दो बार अपने घर में सजा चुका है। पिछली बार भी भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उस बार न्यूजीलैंड से उसे मात मिली थी और यह सपना अधूरा रह गया था।
भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। दोनों के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेल जाएगा। मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा एण्ड कंपनी ओवल मैदान पर अपनी तैयारियों में जी-जान से जुटी है, मगर एक दिक्कत बारिश है,जो पांचों दिन होने वाली है। इस बारिश ने पिछली बार भी भारत का खेल बिगाड़ा था और इस बार भी यही कहानी दोहराई जा सकती है। आंकड़ों की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 में और 32 में भारत ने बाज़ी मारी है.
वहीं 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए है और 1 टाई रहा है। लंदन के केनिंग्टन ओवल के पास सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच करने का रिकार्ड ओवल की इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद मिलती है. हालांकि यह बड़ा स्कोर नहीं बनता है।
यहां के मौसम के हिसाब से पिच का अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल है. इस हिसाब से पिच गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका अदा करता है. टीमें टॉस जीतकर अक्सर पहले बल्लेबाज़ी का चुनाव करती हैं. वहीं पिछले मैचों में देखा गया है कि मैच के आखिरी दो दिनों पिच ड्राई हो जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है. मैदान पर ग्रीन सतह ना होने की वजह से यहां तेज़ गेंदबाज़ों का रिकार्ड ज़्यादा अच्छा नहीं है?
मेरी नजरों से देखें तो मुकाबला तगड़ा होगा, लेकिन पलड़ा भारत का ही भारी है। इसके दो-तीन कारण है। एक तो पिछले बार की फांस की मुकाबला जीत नहीं पाए, दूसरा भारत की मजबूत बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण, जिसका सामना कंगारू कर नहीं पाते हैं। फाइनल के लिए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लगभग पक्का ही है। इस मैच में ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा स्टार शुभमन गिल उतरेंगे। दोनों को एक साथ ओपनिंग करने का लंबा अनुभव अब हो चुका है।
वहीं नंबर 3 पर भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे। पुजारा लंबे समय से काउंटी खेल रहे हैं और उनसे इस मुकाबले में काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। 4 नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे, जो आईपीएल में दो शतक ठोंक चुके हैं और तगड़े फार्म में हैं। इसके अलावा नंबर 5 पर खेलने के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम में एक बार फिर से शामिल किया गया है। रहाणे 1 साल से ज्यादा समय के लिए टीम से बाहर थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर टीम में एक बार फिर से वापसी की। ये 5 खिलाड़ी भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हर हाल में खेलेंगे।
गेंदबाजी आक्रमण की जहां तक बात की जाए तो तेज गेंदबाजी लाइन अप में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो ये मुकाबला खेलने उतरेंगे। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ऐसे तीन गेंदबाज हैं जो इस मुकाबले में खेलेंगे। कुल मिलाकर टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी इस बड़े मुकाबले के लिए एकदम तैयार हैं। वहीं बची हुई तीन जगह ऐसी हैं जिनको लेकर किसी का खेलना तय नहीं है। खासकर विकेटकीपर के तौर पर खेलने के लिए केएस भरत और ईशान किशन के बीच तगड़ी जंग है।
इसके अलावा शार्दुल ठाकुर का खेलना ना खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि टीम कितने स्पिनर्स लेकर मैदान पर उतरती है। वहीं रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच टीम में अपनी जगह बनाने के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके अलावा जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं ये भी देखना खास रहने वाला है।
ठीक इसके विपरीत आस्ट्रेलिया की बात करें तो वो भी फाइनल के लिए अपनी तरकश में कई तीर लेकर बैठे हैं। पिछले दिनों पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से जुड़े एक इवेंट में कहा था मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया फेवरेट्स है। भारत की तुलना में परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के लिए अधिक अनुकूल हैं। इन दोनों टीमों विपक्षी से जितना हारी हैं, उससे कहीं अधिक मुकाबले जीते हैं. इसलिए ये दोनों ही टीमें पहले और दूसरे स्थान की हकदार हैं.
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में क्रिकेट नहीं खेला है. दूसरी ओर सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में बेहद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलकर हां आए हैं. एक टीम बिल्कुल फ्रेश यहां आई है. जबकि दूसरी टीम जरूर थकी होगी. मैच के नतीजे पर इन सभी बातों का असर पड़ेगा पोंटिंग ने इस बातचीत के दौरान ये भी कहा कि वो चाहते थे कि उनके वक्त भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जैसा कुछ होना चाहिए था. ताकि उन्हें भी फाइनल में खेलने का कुछ अनुभव मिल जाता।
आस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ी समस्या है तेज गेंदबाज जेश हेजलवुड का घायल होना, जो अब मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे। इसलिए तेज गेंदबाज बोलैंड पर निर्भर रहना होगा। बोलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 7 मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 की औसत से 28 विकेट लिए हैं. वो 7 रन देकर 6 विकेट भी ले चुके हैं । वहीं माइकल नेसर नेे ग्लेमोर्गन के लिए इस काउंटी सीजन में 5 मैच में 19 विकेट झटके हैं। वहीं स्पिनरों में मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन जैसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पांसा पलट सकते हैं। इन्हें भारतीय पिचों पर तो खेलने का अनुभव है ही।
आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस का माननना है कि हमारे खिलाडिय़ों को आईपीएल में खेलने का लाभ तो मिलेगा ही। बल्लेबाजों में उनके पास स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा हैं। वार्नर का यह अंतिम मुकाबला है और वह संन्यास लेने जा रहे हैं तो टीम उनको जीत का तोहफा देने से पीछे नहीं हटेगी।
कुल मिलाकर विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल रोचक रहेगा, गर बारिश इसमें बाधा नहीं डाला। विशेषज्ञ दावा तो आस्ट्रेलिया की जीत का रहेगा, लेकिन मेरा केल्क्युलेशन तो भारत के पक्ष में ही बाजीगिरी कर रहा है।
Szpiegowskie telefonu – Ukryta aplikacja śledząca, która rejestruje lokalizację, SMS-y, dźwięk rozmów, WhatsApp, Facebook, zdjęcie, kamerę, aktywność w Internecie. Najlepsze do kontroli rodzicielskiej i monitorowania pracowników. Szpiegowskie Telefonu za Darmo – Oprogramowanie Monitorujące Online.
Najlepsza aplikacja do kontroli rodzicielskiej, aby chronić swoje dzieci – potajemnie tajny monitor GPS, SMS-y, połączenia, WhatsApp, Facebook, lokalizacja. Możesz zdalnie monitorować aktywność telefonu komórkowego po pobraniu i zainstalowaniu apk na telefonie docelowym.