जी20 में भाग लेने पहली बार भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
-7-10 सितंबर तक राष्ट्रपति बाइडेन भारत में रहेंगे
-8, 9 और 10 सितंबर पूरे दिल्ली में अवकाश घोषित
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पहली बार भारत के तीन दिवसीय दौर पर आ रहे है। दरअसल, वे भारत में आयोजित होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जेक सुलिवन नेएक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। बता दें कि जी20 विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। वहीं, जी20 शिखर वार्ता के चलते दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक स्कूलों और सरकारी कार्यालयों की छुट्टी रहेगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रपति बाइडेन के ट्रेवल प्रोग्राम का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में बाइडेन जी20 देशों के साथ जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त, विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाना, वैश्विक चुनौतियों से निपटने सहित, गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने पर भी चर्चा होगी।
वहीं, बाइडेन यूक्रेन में जारी युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने की भी बात करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन जी20 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धताओं पर भी अपनी बात रखेंगे। इसमें 2026 में इसकी मेजबानी भी शामिल है।
सम्मेलन में भाग लेंगे ये राष्ट्र, अतिथि देश भी रहेंगे
बता दें कि जी20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। गौरतलब है कि इन सदस्य देशों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। साथ ही, इन देशों में विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी है।
8, 9 और 10 सितंबर पूरे दिल्ली में अवकाश
अगले महीने दिल्ली में जी-20 समिट होनी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया के दिग्गज नेता दिल्ली में जुटेंगे। ऐसे में 8 से 10 सितंबर तक सभी निजी और दिल्ली सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। नई दिल्ली के बाजार समेत बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर तीन दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सम्मेलन की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की थी।
दिल्ली और उसके आसपाल के क्षेत्रों में होटल को बुक किया गया
दिल्ली में अगले महीने होने वाली जी20 समिट के लिए होटल इंडस्ट्री तैयार है। समिट में शामिल होने के लिए आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में होटल को बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि लक्जरी होटलों में कमरे प्रतिनिधिमंडलों द्वारा बुक किए गए हैं। इसके चलते जी-20 समिट के दौरान कुछ होटलों में दरों में भारी इजाफा हुआ है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork
посмотреть в этом разделе https://sexreliz.me/kunilingus/2705-zapah-nachalnicy.html