भारतीय सुरक्षा बल के जवानों की चैकन्नी निगाहों से पस्त पाक
हैडिंग- पाकिस्तानी नशे को ‘आसमान‘ में नष्ट कर रही बीएसएफ
. भारत में ड्र्ग भेजने के लिए पाकिस्तान कर रहा ड्रोन का इस्तेमाल
. बीएसएफ ने एक महीने के भीतर मार गिराए 6 ड्रोन,
. इस साल अब तक 30 किलो हेरोइन जब्त, इंटरनेशनल मार्केट में 1 से पांच करोड़ रुपए प्रतिकिलो है कीमत
. पंजाब के राज्यपाल बोले, पाकिस्तान के नशीले ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक हो
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल ;बीएसएफद्ध की चैकन्नी निगाहों से पाकिस्तानी ड्र्ग तस्कर पस्त हो गए हैं। ड्र्ग की खेप भारत में खपाने के लिए पाकिस्तान के सारे मंसूबों पर बीएसएफ के जवान पानी फेर रहे हैं। एक महीने के भीतर 6 से ज्यादा पाकिस्तान ड्रोन को हमारे जवानों ने हवा में ही मार गिराया और करोड़ों रुपयों की ड्र्ग्स जब्त की। इधर, पाकिस्तान की हरकत से परेशान पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने तो यहां तक कह दिया कि भारत को पाकिस्तान के नशीले ठिकानों पर एक बार और सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है। बीएसएफ ने इस साल अब तक 30 किलो हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 1 से 5 करोड़ रुपए प्रतिकिलो तक है।
भूखमरी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब भारत में ड्र्ग तस्करी बढ़ाने की कोशिश में लगा हैै, इसके लिए वह ड्रोन पर मादक पदार्थ बांधकर भारतीय सीमा में पहुंचा रहा है, लेकिन बीएसएफ जवानों की चैकसी के आगे उसकी एक नहीं चल रही है। मई महीने में ही भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के पांच ड्रोन तो वहीं 8 जून को एक ड्रोन को मार गिराया। इनसे अब तक करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की गई है।
बीएसएफ ने 8 जून की आधी रात में सीमा पर रूटीन गश्त के दौरान पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राय गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा एक एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ ने ट्वीट कर बताया कि जवानों ने पाकिस्तानी सीमा से आते हुए एक ड्रोन की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही जवानों ने इस ड्रोन को मार गिराया और इसके साथ भेजे जा रहे ड्र्ग को बरामद किया। इससे पहले 7 जून को रात नौ बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में भैनी राजपूताना ड्रोन के पास ड्रोन की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। ठीक उसी समय बीएसएफ जवानों ने तरन तारन में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को वान गांव के पास आते देखा और उसे मार गिराया। बाद में भारत में मौजूद उसके तस्कर उस पैकेट को लेकर बाइक से भाग रहे थे लेकिन उसी समय जवानों ने उनका रास्ता रोक लिया। इस पर बाइक और ड्र्ग्स के पैकेट छोड़कर भाग गए।
चार दिन में ही मार गिराए पांच ड्रोन
बीएसएफ जवानों ने 19 से 22 मई के दौरान ड्र्ग्स की खेप गिराने के लिए घुसे 5 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि 22 मई को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में काले रंग केड्र्ोन को मार गिराया, जिसमें नशीला पदार्थ लटका हुआ था। पंजाब की सीमा पर 19 मई के बाद से यह पांचवां ड्रोन है। इसके पहले 19 मई को बीएसएफ ने दो ड्रोन मार गिराए, जबकि तीसरे को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही रोक लिया था, वह पाकिस्तानी क्षेत्र में ही गिर गया, इस कारण उसे बरामद नहीं किया जा सका।
हेरोइन फायदे का सौदा, इसकी सबसे ज्यादा तस्करी
भारतीय युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बाॅर्डर के उस पार बैठे तस्कर लगातार नशीले पदार्थों को भारत की सीमा में भेजने की फिराक में रहते हैं।यही कारण है कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में तस्करी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से जिन मादक पदार्थों की तस्करी सबसे ज्यादा की जा रही है, उनमें हेरोइन सबसे प्रमुख है। इसका बड़ा कारण यह है कि यह काफी महंगा नशा है और इसकी तस्करी में मुनाफा ज्यादा है। इस साल की बात करें तो सबसे ज्यादा हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं।
भारत में ड्र्ग्स-हथियार भेजने के लिए आईएसआई ने बनाए ड्रोन सेंटर्स
एक खुफिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में नशे और हथियारों की तस्करी बढ़ाने के लिए पिछले साल ड्रोन सेंटर्स बनाए थे। आईएसआई ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर 6 से ज्यादा केंद्र तैयार कर लिए थे, जहां तस्करों और आतंकियों की मदद से काम किया जा रहा है। यही कारण है कि ड्र्ोन के माध्यम से भारतीय सीमा में ड्र्ग और हथियारों की खेप भेजने के मामले पिछले एक साल में तेजी से बढ़े हैं।
नशा तस्करों को फांसी की सजा देने की मांग कर चुके अमरिंदर सिंह
पंजाब में नशे की लत के चलते हर रोज हो रही मौतों से आहत तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह नशा तस्करों को फांसी की सजा दिए जाने तक की मांग कर चुके हैं। वर्ष 2018 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने नशा तस्करों के लिए फांसी की सजा वाला प्रस्ताव मंजूर करने को कहा था। इस संबंध में उन्होंने बाद में वर्तमान गृह मंत्री श्री अमित शाह से भी चर्चा की और उन्हें पंजाब के हालात बताते हुए पाकिस्तानी सीमा पर और चैकसी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।
बीते दिनों नौसेना ने पकड़ी थी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स
भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ‘एनसीबी‘ ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में बीते दिनों अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा था। नौसेना और एनसीबी ने अरबी समुद्र में 2600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमत तकरीबन 12000 करोड़ रुपये बताई गई। सूत्रों के मुताबिकए जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी। गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया।
2022 में लॉन्च किया गया था ऑपरेशन श्समुद्रगुप्तश्
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया था कि श्हमने भारतीय नौसेना और कोस्टगार्ड की मदद से ऑपरेशन शुरू किया है। पाकिस्तानए बहरीन या दुबई बेस्ड तस्करों पर नजर रखी जा रही है। इंडियन नेवी की मदद से सबसे पहला ऑपरेशन फरवरी 2022 में लॉन्च किया था। पहली बार एनसीबी की टीम समुद्र के अंदर गई थी। पहली बार 7 सौ किलो ड्रग्स पकड़ी था। उसके बाद के बड़े केस देखें तो अक्टूबर 2022 में ड्रग्स पकड़ी। ऑपरेशन में खासियत ये है कि हमने खुद का सोर्स डेवलप कियाए सोर्स के हिसाब से हम काम कर रहे हैं।
Może to być denerwujące, gdy twoje relacje są zakłócone, a jej telefonu nie można śledzić. Teraz możesz łatwo wykonać tę czynność za pomocą aplikacji szpiegowskiej. Te aplikacje monitorujące są bardzo skuteczne i niezawodne i mogą określić, czy twoja żona cię oszukuje.
Monitoruj telefon z dowolnego miejsca i zobacz, co dzieje się na telefonie docelowym. Będziesz mógł monitorować i przechowywać dzienniki połączeń, wiadomości, działania społecznościowe, obrazy, filmy, WhatsApp i więcej. Monitorowanie w czasie rzeczywistym telefonów, nie jest wymagana wiedza techniczna, nie jest wymagane rootowanie.