भारतवंशी थरमन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के नए राष्ट्रपति
– सिंगापुर में हुआ भारत का नाम रोशन
– शनमुगरत्नम के राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
– वर्ष 2001 से राजनीति में आजमाया हाथ
– लंबा सफर तय कर बने राष्ट्रपति
सिंगापुर। भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। यह भारत के लिए एक बेहद खुशनुमा बात है। शनमुगरत्नम ने 70 फीसदी वोट पाकर शानदार जीत हासिल की। वह सिंगापुर के नौंवे राष्ट्रपति चुने गए हैं और उनका कार्यकाल छह साल के लिए रहेगा। राष्ट्रपति चुने जाने के मौके पर अपने पहले बयान में शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के लोगों को धन्यवाद दिया।
सिंगापुरवासियों का जताया आभार
जीत के एलान के बाद शनमुगरत्नम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें शनमुगरत्नन ने लिखा कि मेरे प्यारे सिंगापुरवासियों, राष्ट्रपति चुनाव में आपने जो मुझे समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मेरे साथी उम्मीदवारों ने भी अपने अभियान में पूरा जोर लगाया और इसे एक अच्छा मुकाबला बनाया। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और उनकी सराहना करता हूं।
राष्ट्रपति शनमुगरत्नम द्वारा क्या लिखा गया?
शनमुगरत्नम ने लिखा कि सबसे पहले मैं अपने साथी सिंगापुरवासियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने चुनाव में उठाए गए मुद्दों में रुचि दिखाई। मेरा मानना है कि मैं सिंगापुर में विश्वास के लिए चुनाव में खड़ा था और यह वोट उस विश्वास का ळें यह वोट आशावाद का है, जिससे हम साथ मिलकर तरक्की कर सकते हैं। सिंगापुर के नए राष्ट्रपति ने कहा कि श्मैं इन वोटों से अभिभूत हूं और यह वोट मेरे लिए नहीं बल्कि सिंगापुर के भविष्य के लिए वोट है।
सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी से जुड़े शनमुगरत्नम
बता दें कि सिंगापुर में एक सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए जिसके बाद देर रात तक नतीजों की घोषणा हुई। भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम के अलावा सिंगापुर सरकार के निवेश निगम के पूर्व निवेश अधिकारी एन. कोक सोंग और देश के स्वामित्व वाले बीमा ग्रुप के पूर्व प्रमुख टेन किन लियान भी चुनाव मैदान में थे।
66 वर्षीय अर्थशास्त्री शनमुगरत्नम वर्ष 2011-19 के बीच सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं। शनमुगरत्नम सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने जताई शनमुगरत्नम के साथ काम करने की उत्सुक्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुने जाने पर थर्मन शनमुगरत्नम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
भारतीय मूल के हैं थरमन शनमुगरत्नम
थरमन शनमुगरत्नम भारतीय मूल के हैं, उनके पूर्वत तमिल थे। सिंगापुर में बसे भारतीय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं शनमुगरत्नम। उनका जन्म 25 फरवरी, 1957 को हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो देश के सबसे शिक्षित नेताओं में से एक हैं। उनके पिता प्रोफेसर के. शनमुगरत्नम एक मेडिकल साइंटिस्ट रह चुके हैं। उन्हें फादर ऑफ पैथोलॉजी इन सिंगापुरम कहा जाता है। उन्होंने सिंगापुर कैंसर रेजिस्ट्री की नींव रखी थी।
अर्थशास्त्र में बीएससी की डिग्री की हासिल
शनमुगरत्नम ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में बीएससी की डिग्री हासिल की. इसके बाद वो यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के वुल्फसन कॉलेज गए जहां से उन्होंने अर्थशास्त्र में ही एम फिल किया।
1992 में आरोपों का सामना कर जीते थे केस
पेशे से इकोनॉमिस्ट हैं शनमुगरत्नम। 1992 में जब शनमुगरत्नम सिंगापुर में मौद्रिक प्राधिकरण के डायरेक्टर पद पर थे तब उन पर आधिकारिक गुप्त अधिनियम याने ऑफिशियल सिक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। उन पर सिंगापुर के 1992 के दूसरी छमाही के फ्लैश जीडीपी वृद्धि उत्पादन को बिजनेस टाइम्स अखबार में छापने के आरोप लगे थे।
शनमुगरत्नम केस लड़े और बरी किए गए। 2011 से 2014 तक आईएमएफ के अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय आयोग के प्रमुख रहे। यह कुर्सी संभालने वाले वे पहले एशियन मूल के व्यक्ति हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय परिषद और पेनल्स के प्रमुख की कुर्सी संभाली है।
चार बार चुने गए सिंगापुर की संसद में
राष्ट्रपति बनने से पहले शनमुगरत्नम ने काफी लंबा सफर तय किया। बता दें, कि वर्ष 2001 में वे राजनीति में उतरे। उन्हें चार बार सिंगापुर की संसद में चुना गया, 2006, 2011, 2015 और 2020. 2019 से 2023 तक वो सिंगापुर कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री थे। 2003 से 2008 के बीच उन्होंने शिक्षा मंत्री का पद संभाला, 2007 से 2015 तक वो वित्त मंत्री रहे। 2011-2012 तक वो मानव संसाधन मंत्री रहे। 2015 से 2023 तक वो सामाजिक नीति मंत्री रहे। वहीं, दूसरी ओर शनमुगरत्नम ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान की शुरुआत, सबका सम्मान नारे के साथ की।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork
Luxury Bali Villas For Sale
Лазерная резка на заказ от компании Laserprof: современные технологии для ваших проектов