बकरीद से पहले मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन
देशभर में कल यानी 29 जून को धूमधाम से बकरीद मनाई जाएगी। इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।इस दिन मुस्लिम समुदाय की तरफ से अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी पेश की जाती है। ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
जारी की गई ए़डवाइजरी के अनुसार, बकरीद के मौके पर कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना किए जाए। इसके साथ ही, वक्फ बोर्ड ने नमाज को लेकर भी लोगों से अपील की है कि ईद उल अजहा की नमाज भी ईदगाह या फिर आसपास की मस्जिदों में ही अदा की जाए, सड़कों या दूसरी जगहों पर नहीं, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। बोर्ड में कहा गया है कि जिस क्षेत्र में बकरों की कुर्बानी दी जा रही है, उसे चारों तरफ से कवर किया जाना चाहिए।
ए़डवाइजरी में कहा गया है कि जहां कुर्बानी होगी, उस जगह को टीन के शेड या किसी भी चीज से ढंक कर रखें। साथ ही आसपास गंदगी ना हो। साफ सफाई पर ध्यान और छिड़काव आदि के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ए़डवाइजरी में कहा गया है कि कलेक्टर के निर्देशों का पालन करें। आमजनों को भी एडवायजरी का पालन करवाएं। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित और नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें।
गौरतलब है कि बकरीद के दौरान कुर्बानी से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसे में किसी की भावनाएं आहत ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा कि कुर्बानी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना किए जाए।
Certains logiciels détectent les informations d’enregistrement d’écran et ne peuvent pas prendre de capture d’écran du téléphone mobile. Dans ce cas, vous pouvez utiliser la surveillance à distance pour afficher le contenu de l’écran d’un autre téléphone mobile.