फ्रांस में मेयर के घर पर हमला, पत्नी और बेटों ने भागकर बचाई जान
– मृत नाबालिग की दादी बोलीं- स्कूलों पर हमले बंद करो, दंगा रोको
– हिरासत में लिए गए ज्यादातर दंगाई नाबालिग
– दंगाइयों ने 577 से ज्यादा गाड़ियों को जलाया
पेरिस। फ्रांस में 17 साल के लड़के की पुलिस के हाथों मौत के बाद शुरू हुई हिंसा 6 दिन बाद भी जारी है। दंगाइयों ने पेरिस के नजदीकी इलाके में मेयर के घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने मेयर के घर में एक कार घुसाकर उसमें आग लगा दी। इस दौरान मेयर की पत्नी और उनके 5 और 7 साल के दो बेटे घर में मौजूद थे। तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनकी पत्नी और एक बेटा घायल हो गया।
फ्रांस की मीडिया के मुताबिक पुलिस ने रविवार को 49 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पेरिस पुलिस चीफ ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि दंगे खत्म हो गए हैं। नुकसान कम हुआ है, लेकिन हम आगे भी पूरी सावधानी रखेंगे।
दंगा नहीं करने की अपील
पुलिस की गोली से मारे गए नाहेल की दादी ने रविवार को लोगों से दंगा न करने की अपील की। उन्होंने कहा- दंगे बंद करो, चीजों को नष्ट करना बंद करो। खिड़कियों को मत तोड़ो, स्कूलों पर हमले मत करो। हम चाहते हैं कि चीजें ठीक हो जाएं। उनकी अपील के बाद हिंसा में कमी देखी गई।
27 जून के बाद भड़की हिंसा
27 जून को फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में दो पुलिस अफसरों ने एक कार को रोका। बहस के दौरान पुलिस अफसर ने गाड़ी चला रहे 17 साल के नाहेल के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से नाहेल की मौके पर ही मौैत हो गई थी। इसके बाद देशभर में हिंसा भड़क गई, जो अब तक जारी है।
हिरासत में लिए गए ज्यादातर नाबालिग
फ्रांस में दंगों के चलते हिरासत में लिए गए ज्यादातर नाबालिग हैं। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डरमनिन ने बताया कि हिरासत में लिए गए 2 हजार से ज्यादा लोगों की औसत उम्र 17 साल है। हिंसा में 50 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। दंगाइयों ने 26 पुलिस स्टेशन समेत 74 इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। 577 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले किया जा चुका है।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने नेताओं से मुलाकात की
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों सोमवार को दोनों सदनों के नेताओं से मुलाकात की। वे मंगलवार को 220 टाउन और शहरों के मेयर्स से भी मिलेंगे।
Лучший источник пари: скачать бесплатно
Choose your perfect Bali villas for sale