फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक खेतों में गिरने से मचा हड़कंप
-उत्तरप्रदेश के संत कबीरनगर की घटना
-मिसाइलनुमा यंत्र गिरने से हुई बम धमाके जैसी आवाज
-वायुसेना के अधिकारी फ्यूल टैंक हेडक्वार्टर ले गए
संत कबीरनगर। यूपी के संतकबीर नगर में सोमवार 24 जुलाई की दोपहर को एक साथ फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक आसमान से खेतों में आ गिरे। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल के बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइलनुमा यंत्र गिरे हैं। सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। आसमान से गिरे मिसाइलनुमा यंत्रों की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। करीब आधे घंटे तक किसी ने भी विस्फोट के डर से खेत में जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोगों की भीड़ भी मिसाइलनुमा यंत्र को देखने के लिए उमड़ पड़ी।
मिसाइल जैसा दिखने से दहशत में आए ग्रामीण
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर क्षेत्र के झिनखाल बंजरिया का है। यहां दोपहर करीब एक बजे अचानक खेतों में आसमान से मिसाइल जैसा कुछ आ गिरा, जिसके कारण विस्फोट जैसी आवाज आई और खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। किसान दौड़ते-भागते अपने गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि आसमान से दो मिसाइलें गिरी हैं। किसानों का कहना था कि बहुत तेज आवाज के साथ आसमान से भारी चीज गिरी है। दोनों यंत्र धान के पानी भरे खेतों में गिरे हैं। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यंत्रों को किया सील, एयरफोर्स को दी सूचना
सूचना के बाद मौके पर एसपी सत्यजीत गुप्ता और कई थानों की पुलिस पहुंची। एसपी के आदेश पर खेत को सिक्योर कर दिया गया और दोनों यंत्रों को सील कर निगरानी रखी। वहीं पुलिस ने इंडियन एयरफोर्स को इस घटना की सूचना दी। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि “यह यंत्र किसी प्लेन का फ्यूल टैंक जैसा प्रतीत होते हैं। एयरफोर्स से संपर्क करने के बाद उनकी टीम ने जल्द से जल्द आने की बात कही है। हमने पूरे एरिया को सिक्योर कर लिया है। किसी को भी पास नहीं जाने दिया जा रहा है।
एयर फोर्स के अधिकारी हेडक्वार्टर ले गए फ्यूल टैंक
सूचना मिलने के बाद शाम 6 बजे के करीब एयरफोर्स के अधिकारी टीम के साथ झिनखाल बंजरिया पहुंचे। एयर फोर्स की टीम दोनों फ्यूल टैंक को लेकर हेडक्वार्टर रवाना हो गई। हालांकि, एयर फोर्स के अधिकारियों ने कुछ भी बयान देने से मना कर दिया। वहीं इस मौके पर मौजूद एसडीएम शैलेश कुमार दुबे ने बताया कि यह एयर विमान का फ्यूल टैंक है, जो किन्ही कारणों से गिर गया है। एयर फोर्स के अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले, बम के धमाके जैसी आवाज सुनकर डर गए
प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया कि मैं खेत में काम कर रहा था, तभी जोरदार आवाज हुई। पास जाकर देखा तो मिसाइल की तरह दिखने वाली दो मशीन पड़ी हुई थीं। हिम्मत नहीं हुई कि पास जाऊं। ये गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता।
सरला देवी ने कहा, हम लोग धान रोपने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आसमान से ये दो चीजें गिरीं। हम सभी डर गए। फिर सब लोगों ने खेत छोड़ दिया और दूर जाकर खड़े हो गए।
फाइटर प्लेन का वेंट्रल ड्रॉप टैंक?
फोटो देखने के बाद जानकारों ने बताया कि ये फाइटर प्लेन का वेंट्रल ड्रॉप टैंक है। वेंट्रल ड्रॉप टैंक प्लेन में एक्स्ट्रा फ्यूल के लिए लगाया जाता है। यही नहीं, जानकारों की मानें तो वेंट्रल ड्रॉप टैंक की वजह से इसकी रेंज 2100 किलोमीटर हो जाती है। यानी वेंट्रल ड्रॉप टैंक अगर फाइटर जेट प्लेन में लगा होता है तो वह 700 से 800 किमी. ज्यादा दूर तक उड़ान भर सकता है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि आसमान से फाइटर प्लेन से इस तरह के टैंक गिरे हों, इससे पहले पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड में 22 मई 2023 को मिग-29 जेट प्लेन का फ्यूल टैंक जंगलों में गिरा था।
हमारा Youtube चैनल : https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork