साउथ कोरियन यूट्यूबर से पुलिस कॉन्स्टेबल ने ली 5 हजार रुपए रिश्वत
-बढ़ रहे हैं भारत में विदेशी पर्यटकों से प्रताड़ना के मामले
-भारतीय पर्यटन क्षेत्र पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव
-सोशल मीडिया के जरिए मामले आ रहे हैं सामने
नई दिल्ली। जहां भारत अपनी वसुधैव कुटुम्बकम की निति के साथ विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है, इसी बीच दिल्ली से शर्मनाक खबर सामने आई है। दिल्ली में एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने विदेशी पर्यटक से 5 हजार रुपए हड़प लिए। वहीं, पर्यटक साउथ कोरियन यूट्यूबर है। कॉन्स्टेबल ने यूट्यूबर पर ट्रैफिक रूल तोड़ने का आरोप लगाकर फाइन के तौर पर 5 हजार रूपए लिये, लेकिन इसकी कोई भी रसीद नहीं दी।
यह पूरा मामला यूट्यूबर की कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बाद में यूट्यूबर ने वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।
रिश्वत देने के बाद बोला थैंक-यू
दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कांस्टेबल का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यूट्यूबर खुली सड़क पर कार ड्राइव कर रहा है। एक चैराहे के आगे कॉन्स्टेबल ने उसकी गाड़ी रोकी और उससे कहा कि वह गलत लेन में ड्राइव कर रहा है। इसके बाद उसने यूट्यूबर से जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपए कैश मांगे।
यूट्यूबर पुलिसकर्मी की बात नहीं समझ पाया और उसे 500 रुपए देने लगा। पुलिसकर्मी के मना करने के बाद यूट्यूबर ने उसे पूरे 5000 रुपए दे दिए। इसके बाद यूट्यूबर ने पुलिसकर्मी को हाथ जोड़कर थैंक-यू बोला और उससे हाथ मिलाया। शायद तब उसे समझ नहीं आया होगा कि उससे रिश्वत ली जा रही है।
यूट्यूबर के 13.4 लाख सब्सक्राइबर्स
साउथ कोरियाई यूट्यूबर के यूट्यूब पर 13 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना लगभग एक महीने पुरानी है। वीडियो में दिख रहे कॉन्स्टेबल का नाम महेश चंद है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
कोरियाई महिला के साथ हुई थी छेड़छाड़
इससे पहले भी विदेश टूरिस्ट प्रताड़ित भारत में हो चुके हैं। मुंबई में नवंबर 2022 में एक कोरियाई महिला ह्योजेयॉन्ग पार्क से छेड़छाड़ की गई थी। दक्षिण कोरिया की महिला लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। तभी वहां दो लड़के आए और टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसे छेड़ने लगे। एक ने हाथ पकड़कर उसे गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की। जब महिला ने इनकार किया तो उसे जबरन चूमने की कोशिश करने लगे। मौके पर दो जिम्मेदार युवकों ने बिच बचाव कर कोरियाई महिला की मदद की। जिसके बाद ह्योजेयॉन्ग पार्क ने दोनों युवकों के साथ डिनर भी किया थाद्य वहीं वीडियो वायरल होते ही मुंबई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था।
नीदरलैंड के यूट्यूबर के साथ बदतमीजी
इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु के चिकपेटे मार्केट में नीदरलैंड के एक यूट्यूबर से बदतमीजी का मामला सामने आया था। यूट्यूबर मार्केट में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान एक दुकानदार ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया। यूट्यूबर ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी दुकानदार ने उसे धक्का भी दिया।
यूट्यूबर प्रेडो मोटा ने इस घटना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नवाब हयात शरीफ मार्केट में ही दुकान लगाता है।
विदेशी महिला से छेड़छाड़ के बाद आरोपी ने बदल लिया था हुलिया
पिछले महीने राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने आई एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। महिला टैक्सी से उतरने के बाद होटल की तरफ जा रही थी। उसी दौरान एक टैक्सी ड्राइवर उस विदेशी महिला के पीछे से आकार उसके पास पहुंचता है और उसके गले में हाथ डाल दिया। इतना ही नहीं कंधे पर हाथ रखने के बाद दूसरे हाथ से महिला को गलत तरीके से छूने लगा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप सिंह सिसोदिया के रूप में हुई, पर वीडिओ वायरल होते ही पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया तक बदल डाला था।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork