पीटी उषा का जन्मदिन आज
देश की पहली एथलीट पीटी उषा का आज जन्मदिन है। ओलंपिक फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन करने वाली भारत की उड़न परी पीटी उषा को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पीटी उषा ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने वाली देश की पहली महिला एथलीट थीं। वे आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं।
संघर्षभरा रहा बचपन
पीटी उषा का जन्म 27 जून 1964 को केरल के कोझीकोड जिले के पयोली गांव में हुआ था। इनका पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेक्केपरम्बिल उषा है। पीटी उषा का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर काफी संघर्षभरा रहा। उन्हें बचपन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। पीटी उषा को बचपन से ही दौड़ने का शौक था। उन्हें केरल सरकार ने स्कॉलरशिप के रूप में 250 रुपये दिए थे जो कि उस समय के हिसाब से बड़ी रकम थी।
करियर की शुरुआत
1976 में केरल सरकार ने कन्नूर में एक महिला खेल सेंटर की शुरुवात की। 12 साल की पीटी उषा उन 40 महिलाओं में से थी, जिनका चयन यहाँ ट्रेनिंग के लिए हुआ था. इनके पहले कोच ओ.एम्. नम्बिअर थे। 1979 में पीटी उषा पहली बार लाइमलाइट में आई, जब उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीती।
अन्तराष्ट्रीय करियर
पीटी उषा ने एथलीट के तौर पर अपने अन्तराष्ट्रीय करियर की शुरुवात 1980 में करांची में हुए ‘पाकिस्तान ओपन नेशनल मीट’ से की थी। इस एथलीट मीट में पी टी उषा ने 4 गोल्ड मैडल भारत के नाम किये थे। 16 साल की इस छोटी सी पी टी उषा ने भारत का सर, दुश्मन माने जाने वाले देश पाकिस्तान में बहुत ऊँचा कर दिया था।
इसके बाद 1982 में पी टी उषा ने ‘वर्ल्ड जूनियर इनविटेशन मीट’ में हिस्सा लिया, 200 मीटर की रेस में इन्होने गोल्ड मैडल एवं 100 मीटर की रेस में ब्रोंज मैडल जीता था। लेकिन इसके एक साल बाद ही कुवैत में हुए ‘एशियन ट्रैक एंड फील्ड चैम्पियनशीप’ में पीटी उषा ने 400 मीटर की रेस में नया रिकॉर्ड कायम किया और गोल्ड मैडल जीता ।
Le système Android vous permet de prendre des captures d’écran sans aucun autre logiciel. Mais ceux qui ont besoin de suivre secrètement des captures d’écran à distance ont besoin d’un tracker de capture d’écran spécial installé.
Une fois la plupart des téléphones mobiles éteints, la restriction relative à la saisie d’un mot de passe incorrect sera levée. À ce stade, vous pouvez accéder au système par empreinte digitale, reconnaissance faciale, etc.