पीएम मोदी ने वाराणसी को दी भव्य क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
-पीएम ने वाराणसी को दी 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगातें
-400 करोड़ से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
-16 अटल आवासीय स्कूलों का भी किया लोकार्पण
-महिला आरक्षण बिल पर 5000 मातृशक्तियों से किया संवाद
-सचिन तेंदुलकर ने पीएम को नमो नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को वाराणसी को 1500 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगातें दी। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 16 अटल आवासीय स्कूल की नींव भी रखी। इस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं।
इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।
एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर, दूसरा काशी में
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बनारस आकर जो अनुभव होता है, उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को हमारा चंद्रयान चांद पर लैंड हुआ। वहां भी एक शिव शक्ति का एक स्थान है और यहां भी एक शिव शक्ति का एक स्थान है। काशी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। यह क्रिकेट स्टेडियम किसी वरदान से कम नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा।
वरदान साबित होगा स्टेडियम
काशी में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टेडियम युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। राज्य के युवा स्पोर्ट्स में अपना नाम कमाए, मेरी यही कामना है। पीएम ने कहा कि वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल की सुविधा हो। इसलिए स्टेडियम पर 450 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव में खेलों के महारथी मौजूद हैं। जरूरत है तो उन्हें तलाशने और तराशने की।
उन्होंने आगे कहा कि जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे। गंजारी में जनसभा के बाद मोदी ने संस्कृत विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से संवाद किया।
1115 करोड़ की लागत से बने 16 अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण किया
वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण पीएम मोदी ने गंजारी में जनसभा के दौरान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री 1115 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इन विद्यालयों में कोरोना से मृत माता-पिता के मासूमों को प्रवेश मिला है।
साथ ही, वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय स्कूल की शुरुआत की। यहां मजदूरों के 80 बच्चों को प्रवेश मिल चुका है। यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी। हालांकि, बोर्ड सीबीएससी रहेगा। अभी क्लास 6 के बच्चों का एडमिशन लिया गया है।
महिला आरक्षण बिल पर 5000 मातृशक्तियों से किया संवाद
गंजारी में जनसभा के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 5 हजार महिलाओं के साथ महिला आरक्षण बिल पर संवाद किया। मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद है। यह पहला मौका होगा जब महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम किसी कार्यक्रम में महिलाओं से रुबरू हुए।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ लगभग दो घंटे बिताएं। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन किया, फिर उनसे सीधा संवाद किया। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखी। सांस्कृतिक महोत्सव के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया और बेहतर भविष्य का मंत्र भी दिए।
400 करोड़ से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
गौरतलब है कि वाराणसी रिंग रोड के किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण आईसीसी मानकों के अनुसार किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपए है। इसके निर्माण का काम 2025 तक पूरा होगा।
यहां त्रिशुल के आकार के फ्लडलाइट्स लगाए जाएंगे। डमरू आकार का मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। अर्धचंद्रकार छत बनाए जाएंगे। स्टेडियम में सात पिच बनाई जाएगी। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। इस स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।
हमारा YOUTUBE चैनल –https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork