पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
-पीएम मोदी ने 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
-नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया
-पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने राजस्थान को तबाह कर दिया
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ( 02 अक्टूबर) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन के बाद 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान का विकास उनकी सरकार के लिए एक बड़ी प्राथमिकता है, हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।
राजस्थान को पीएम मोदी की बड़ी सौगात
यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। पिछले 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है। आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपये के जिन प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हुआ है, उसमें भी इसका प्रतिबिंब है। पीएम मोदी ने कहा, चित्तौड़गढ़ के पास भगवान कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर भी हम सभी की आस्था का केंद्र है। भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवलिया जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि इससे सांवलिया सेठ के भक्तों की सहूलियत और बढ़ेगी।
महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान टॉप पर
जनसभा का संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति यहां की विरासत पर गर्व करने की है, लेकिन पिछले पांच साल की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है… मैं बहुत दुख के साथ आपसे पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई।
गहलोत ने चुनाव से पहले हार मान ली
पीएम मोदी ने गहलोत की बात का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस के मुख्यमंत्री आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद ना किया जाए। पहले तो गहलोत जी आपने पराजय स्वीकार कर लिया, हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने ये बात सार्वजनिक कह दी, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपने जब इतनी ईमानदारी से कह दिया, तो मोदी भी अनेक गुना ईमानदार है।
मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भले गहलोत जी की सरकार ने योजनाएं चालू की होंगी, लेकिन जनहित कि किसी योजना को भाजपा सरकार बनने के बाद रोकेगी नहीं, उसे और बेहतर करने का प्रयास करेगी। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने आगे बड़ा वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान में हर गरीब को पक्की छत दी जाएगी और हर घर तक नल कनेक्शन दिया जाएगा। भाजपा सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।
सांवलिया सेठ का पीएम मोदी ने किया दर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है। इससे पहले पीएम मोदी चितौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन करने भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने भगवान कृष्ण के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। राजस्थान के बाद आज (2 अक्टूबर) पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। मध्य प्रदेश को भी पीएम मोदी कुछ सौंगात दे सकते हैं साथ ही, यहां भी एक सभा को संबोधित करेंगे।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork