पीएम मोदी ने किया संकल्प सप्ताह का आगाज
-राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 7 जनवरी, 2023 को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था
-देशभर से आए हुनरमंदों से मिले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
-पीएम बोले- आकांक्षी जिला कार्यक्रम से 25 करोड़ लोगों की जिंदगी बदली
– 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू होगा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (30 सितम्बर) दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह का आगाज किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की। पीएम ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है। कार्यक्रम की सफलता अब आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आधार बनेगी। बता दें कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। इसे देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है।
7 जनवरी, 2023 को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था
बता दें कि ‘संकल्प सप्ताह’ (एबीपी) से जुड़ा कार्यक्रम है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इसकी शुरुआत 7 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचे थे। श्संकल्प सप्ताहश् में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है। पहले 6 दिनों की थीम में संपूर्ण स्वास्थ्यश्, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं।
ब्लॉक के विकास में ग्राम पंचायतों की भूमिका बेहद अहम
बता दें कि ये वही हस्तशिल्पकार और कारीगर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों गौतमबुद्धनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। पीएम मोदी इस दौरान सभी स्टालों पर गए और कारीगरों से बातचीत की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्राम पंचायतें जब तेजी से काम करती हैं तभी ब्लॉक का विकास हो पाता है।
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एक माह के अंतर यहां पर वो लोग बैठे हैं जो देश के लिए काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यहां वो लोग बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां जब विश्वभर के नेता बैठे थे, तब उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर बात की और अभी यहां बैठे लोग देश के ग्रामीण स्तर की बात कर रहे हैं। मेरे लिए यह कार्यक्रम जी20 शिखर सम्मेलन से कम नहीं है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम से 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों की जिंदगी बदली
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम हमारे टीम भारत की सफलता का प्रतीक है। ये कार्यक्रम भविष्य के भारत के लिए बेहद अहम है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लाई गई योजनाओं का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। समान आवास मॉडल का पालन करने वाली पिछली सरकारों की तुलना में हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से हासिल सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है और उनके जीवन में सुधार हुआ है।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork