पाकिस्तान में 5000 छात्राओं के साथ गंदा काम
– बदनाम हुई पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर
– फोन में मिले हजारों छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो
– ड्रग्स और सेक्स रैकेट सालों से कर रहा था छात्राओं का यौन शोषण
– यूनिवर्सिटी का मुख्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार
– डांस और ड्रग्स पार्टी के बहाने किया जाता था यौन शोषण
– यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कुछ विद्यार्थी भी रैकेट में शामिल
पाकिस्तान में हजारों छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना से हंगामा मच गया है। यहां ड्रग्स और सेक्स रैकेट छात्राओं को ब्लैकमेल कर ऐसे गलत काम को अंजाम दे रहा था। मामले में जब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से मिले ड्रग्स और छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो से इस रैकेट का भंड़ाफोड़ हुआ।
मामला पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर का है। यहां ड्रग्स और सेक्स रैकेट लंबे समय से छात्राओं को उनके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरे दिखाकर यौन शोषण कर रहा था। इस रैकेट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं। अब तक करीब पांच हजार छात्राओं का यौन शोषण करने की बात सामने आ रही है।
पुलिस ने जब यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सैयद एजाज हुसैन शाह को गिरफ्तार किया तो उसकी कार में भारी मात्रा में ड्रग्स रखी हुई थी वहीं उसके दो फोन में हजारों छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरे थी। आरोपी सैयद एजाज ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैम्पस में ड्रग्स बेची जाती थी। छात्राओं और फीमेल टीचर्स को कुछ खास जगहों पर बुलाकर डांस और ड्रग्स पार्टी की जातीं थीं। इन पार्टियों में ज्यादातर छात्राओं और फीमेल टीचर्स का कई बार यौन शोषण किया गया।
113 छात्रों का ड्रग रिकॉर्ड सामने आया
घोटाले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एजाज शाह के मोबाइल फोन से 5000 अश्लील वीडियो बरामद किए गए हैं। डीपीओ अब्बास शाह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में 113 छात्रों का ड्रग रिकॉर्ड सामने आया है। पुलिस द्वारा फोरेंसिक जांच भी की गई है और अधिकारियों ने रिपोर्ट पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री को भेज दी है।
पुलिस इस मामले की जांच जून से कर रही थी, हालांकि सबूत न मिलने की वजह से आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेना मुमकिन नहीं था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से काफी ड्रग्स बरामद हुए।
लाहौर के बारे में चुप्पी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसी तरह का मामला लाहौर यूनवर्सिटी में भी हुआ है, लेकिन पुलिस और यहां की केयरटेकर गवर्नमेंट ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। बहावलपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर अतहर महमूद ने पुलिस और सरकार को लैटर लिखकर घटना की हाई लेवल इनक्वायरी कराने को कहा है।
मामले को हर लेवल पर दबाने की कोशिश
पाकिस्तान में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में जनरल इलेक्शन होने हैं। सरकार को आशंका है कि ड्रग्स और सेक्स रैकेट का यह मामला उसकी परेशानियां बढ़ा सकता है, लिहाजा मामले को हर लेवल पर दबाने की कोशिश हो रही है। फिलहाल, यूनिवर्सिटी ने भी एक हाई लेवल कमेटी बना दी है और यह मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इसमें आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया जा सकता है।
शराब भी बरामद की गई
पूछताछ में चीफ फाइनेंस ऑफिसर और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने हैरान करने वाले खुलासे किए। इनके मुताबिक यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर्स ही ड्रग्स बेचते थे। यही लोग ड्रग्स, डांस और सेक्स की पार्टीज भी ऑर्गनाइज करते थे। पाकिस्तानी नागरिक अपने देश में बेहद मुश्किल से शराब खरीद सकते हैं। हालांकि, आरोपियों के ठिकानों से काफी शराब भी बरामद की गई है।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaPvtLtd.
Best Selection of Dodge Parts