नागपुर से पुणे जा रही बस पलटी , आग की लपटों से घिरकर 26 लोगों की मौत
– बस में 33 लोग सवार थे
– मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल
– प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया शोक
– परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान
– सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज जा सकते हैं घटनास्थल
– 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे। इनमें से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।
बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई।
बस का दरवाजा नीचे आ जाने से कोई बाहर नहीं निकल सका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था। बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई। फिर रोड के बीच बने कांक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पलटने से बस का डीजल टैंक फट गया। इससे डीजल सड़क पर फैल गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस बाईं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। इस कारण अधिकांश यात्रियों की मौत जलने से हुई। पुलिस ने बस से शवों को निकाल लिया है।
पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है साथ ही घायलों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है। शिंदे ने घटना के जांच के भी आदेश दिए हैं। बताया गया है कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।
घायल यात्री ने कहा- गाड़ी से बाहर निकलते ही ब्लास्ट हुआ
हादसे में घायल भालेगांव के योगेश रामदास गवई ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना ग्रस्त हुई। गाड़ी पलटने के तुरंत बाद इसमें आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।
डीएम बोले- शवों का डीएनए कराकर परिजनों को सौंपेंगे
बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड बस दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। शवों की पहचान की जा रही है। डीएनए से पहचान के बाद हम शव परिजनों को सौंप देंगे।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
O software de monitoramento remoto do celular pode obter os dados em tempo real do celular de destino sem ser descoberto e pode ajudar a monitorar o conteúdo da conversa.