नई सीरीज ‘ताली‘ में नजर आएंगी सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन इस साल एक नहीं बल्कि दो-दो प्रोजेक्टस से तहलका मचाने वाली हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने को तैयार है, वहीं दूसरी ओर उनकी दूसरी वेब सीरीज ‘ताली’ भी आ रही है। कल ही इस वेब सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, जो बेहद इम्प्रेसिव है। ताली में सुष्मिता सेन किन्नर गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह वेब सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है।
तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं
रिलीज हुए इस मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में सुष्मिता सेन की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रही हैं… ‘तू मुश्किल दे दे भगवान, मैं आसान करूं… तू दे दे तकदीरें, मैं गुलिस्तां करूं… तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं… मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं।’ मेकर्स ने जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है उस पर लिखा है- गौरी सावंत जिन्होंने इंडिया के थर्ड जेंडर के लिए फाइट किया।
गौरी सावंत की दुखद जिंदगी
गौरी सावंत ने अपनी जिंदगी में खूब दुख और दर्द झेले, पर आज वह किन्नरों के उत्थान के लिए काम कर रही हैं। वह पेशे से एक सोशल वर्कर हैं। गौरी सावंत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उन्हें जीते जी ‘मार दिया’ था। दरअसल गौरी सावंत के जिंदा रहते हुए भी पिता ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
कौन हैं गौरी सावंत, जिनपर बनी है ‘ताली‘
मराठी परिवार में जन्मीं गौरी सावंत का असली नाम गणेश नंदन था। सात साल की उम्र में ही उनकी मां की मौत हो गई थी। तब गौरी सावंत को दादी ने पाला। थोड़ा बड़ा होने पर गौरी सावंत को जब अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में पता चला तो पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं। और जब बताया तो उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद गौरी सावंत ने घर ही छोड़ दिया। गौरी सावंत ने फिर वेजिनोप्लास्टी करवाई और हमेशा के लिए गणेश नंदन से गौरी सावंत बन गईं।
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी ‘ताली
‘ताली’ को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी रिलीज डेट तय नहीं की गई है। लेकिन फैन्स सुष्मिता की इस सीरीज के अनाउंसमेंट के वक्त से ही एक्साइटेड हैं। मोशन पोस्टर देखकर भी उनके बीच सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैन्स सुष्मिता की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘शेरनी’ कह रहे हैं। ‘ताली’ को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।
Mobile phone remote monitoring software can obtain real – Time data of the target mobile phone without being discovered, and it can help monitor the content of the conversation.