द्वारकाधीश मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर नो इंट्री
-भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनकर जाने पर ही मंदिर में मिलेगा प्रवेश
-द्वारकाधीश मंदिर प्रशासन समिति ने लागू किया ड्रेस कोड
-महिला-पुरूषों के वेस्टर्न परिधान पहनकर जाने पर लगाई रोक
अहमदाबाद। गुजरात के द्वारका में स्थित विश्व विख्यात श्री द्वारकाधीश मंदिर में अब श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति के कपड़ों में ही प्रवेश दिया जाएगा। दरअसल, प्रशासन ने मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए खास निर्णय लिया है। साथ ही, भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में भारतीय संस्कृति के हिसाब से ही कपड़े पहनकर आएं। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि जगत मंदिर की गरिमा बनी रहे।
मंदिर के ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह निर्णय मंदिर आने वाले कुछ श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद लिया गया है। इस बारे में कई लोगों की शिकायतें आई थी कि ऐसे कपड़े पहनकर आने से मंदिर में मौजूद बाकि श्रद्धालुओं का ध्यान भटकता है जोकि सही नहीं है। इसी के चलते देश के बाकि कई मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।
मंदिर के बाहर पोस्टर लगाए गए
मंदिर प्रशासन द्वारा इसके लिए मंदिर परिसर में एक बोर्ड लगाया गया है। इसमें गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ड्रेसकोड की जानकारी दी है और लिखा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए कपड़े भारतीय संस्कृति के अनुसार होने चाहिए। ऐसा जगत मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए जरूरी है। मंदिर प्रशासन ने परिसर में बोर्ड लगाने के साथ द्वारका के होटल और तमाम गेस्ट हाउस को भी इस संबंध सूचना दी है जिसमें कहा गया है कि वे आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को इस संबंध में जानकारी दें कि यदि वे श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो वे भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनें।
ये है ड्रेस कोड
श्री द्वारकाधीश मंदिर समिति के अनुसार, पुरुष शर्ट, टाउजर, धोती और पायजामा के साथ ऊपर कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए साड़ी, हाफ साड़ी और ब्लाउज के अलावा चूड़ीदार पायजामा और ऊपरी कपड़े ड्रेस कोड में रखे गए हैं। शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, मिडीज, स्लीवलेस टॉप्स, लो वेस्ट जींस और शॉर्ट लेंथ वाली टी-शर्ट को प्रतिबंधित किया गया है।
कई मंदिरों में पहले से पाबंदी
गौरतलब है कि मंदिर परिसर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर कई बार विवाद भी हो चुका है। मई महीने में हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर पहुंचने पर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रानौत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। हाल ही में उत्तराखंड के कुछ मंदिर में भी छोटी ड्रेस पहनकर प्रवेश वर्जित किया गया है। वहीं, हरिद्वार स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और ऋषिकेश स्थित नीलकंठ मंदिर में छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित किया जा चुका है।
बता दें, हाल ही में मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके बाद यूपी, मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में भी यही नियम लागू कर दिया गया है। मंदिरों में श्रद्धालुओं से हिंदू संस्कृति का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। इसीलिए उन्हें सही कपड़े पहनने के लिए कहा जा रहा है।
हमारा Youtube चैनल: https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork