दो वरिष्ठ पत्रकारों के बीच घमासान
पत्रकारिता जगत के दो जाने माने चेहरे सुधीर चौधरी और अजित अंजुम के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई।
आइये जानते है पूरा मामला :
दरअसल, बुलंद शहर के मंदिर एक मंदिर में 12 मूर्तियों को तोड़ा गया मंदिर पर हुए हमले और मूर्तियों के खंडन की खबर पर हिन्दू मुस्लिम एंगल, को लेकर सुधीर चौधरी द्वारा एक शो किया गया, जिसमे उन्होंने जिले में 22 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की बात भी छेड़ी।बता दे की सुधीर चौधरी द्वारा जिस तरह से इस खबर को पेश किया गया आईटी सेल द्वारा भी इस खबर को वैसे ही परोसा गया जिसमे ट्विटर के माध्यम से आईटी सेल वालों ने बताया के मुस्लिम समुदाय हमारे मंदिरों पर, हमारी बेटियों पर हमला करते है लेकिन इस मामले का पर्दाफाश होने पर पता चला की मूर्तियों को तोड़ने वाले आरोपी हिन्दू है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी को घेरा गया।
इस सब के चलते पत्रकार अजित अंजुम ने ट्वीट कर लिखा की “सुनो तिहाड़ी,
तुम इस देश के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं.
मोदी भक्ति के दम पर चाहे जितनी नफरत फैला लो, इतिहास तुम्हारा भी लिखा जा रहा है.
तुम जैसे लोग सत्ता की चापलूसी करते – करते देश को हर रोज नफरत की खाई की तरफ धकेलने में जुटे हैं .
सब याद रखा जाएगा “
साथ आरोपियों के हिन्दू होने की खबर सामने आते ही सुधीर चौधरी द्वारा इस पर एक और शो किया गया जिसमें सुधीर चौधरी ने उन सभी लोगों पर तंज कसा जो उन्हें खड़ी – खोटी सुना रहे थे। इस मामले पर ट्वीट करते हुए पत्रकार सुधीर चौधरी लिखते है कि
“ जो लोग कामयाब नहीं हो पाते वो कुंठित हो जाते है।
मैं उनकी कुंठा समझ सकता हूँ।
मेरी पूरी हमदर्दी उनके साथ है।
उनकी रोज़ी रोटी अगर मेरे नाम से चलती है तो भगवान उनकी रोज़ी रोटी भी बनाए रखे।“
इस ट्वीट के बाद लोगों ने मन के कहीं न कहीं इसके ज़रिये सुधीर चौधरी अजित अंजुम पर निशाना साध रहे हैं, जिसके बाद लोग ट्विटर के माध्यम से अजित अंजुम और सुधीर चौधरी द्वारा किये गए प्रोग्राम की तस्वीर शेयर करते हुए दोनों के प्रोग्राम को देखने वाले दर्शकों की संख्या में जमीन-आसमान का फर्क सामने लाते हैं, जिसमे अजित अंजुम के शो को देखने वाले दर्शकों की मात्रा कई ज्यादा है। इस तस्वीर को शेयर कर लोग सुधीर चौधरी को ताना मारते हुए कहते है कि क्या इसी को आप कामयाबी कहते हैं?
साथ ही सुधीर चौधरी के शो पर हिन्दू वाले खुलासे करने के बाद लोगों ने अजित अंजुम को धन्यवाद किया.
इधर, अजित अंजुम एक बार फिर ट्विटर के माध्यम से सुधीर चौधरी को जवाब देते हुए लिखते हैं कि ‘ये तिहाड़ी चौधरी सोशल मीडिया पर जमकर जलील हुआ है, तो कह रहा है मंदिर तोड़ने वाले किसी और धर्म के नहीं हैं। हिंदू धर्म के ही हैं’
उस दिन तो बुलंदशहर में मुसलमानों की आबादी का हिसाब बताकर जता रहा था कि मंदिर तोड़ने वाले मुसलमान ही होंगे।
‘अब हाथ जोड़कर माफ़ी मांगो कि तुम ग़लत तरीक़े से एक धर्म को टागरेट कर रहे थे. तुम दंगा भड़काने के लिए ऐसी बातें कह रहे थे. तुम जैसे लोगों की वजह से मंदिर टूटने की घटना के बाद दंगा भड़क सकता था’
इस सबके बाद भी दोनों पत्रकारों के बीच घमासान ट्वीटर के ज़रिये जारी रहा।
You can use parent management software to guide and supervise children’s behavior on the Internet. With the help of the following 10 smartest parent management software, you can track your child’s call history, browsing history, dangerous content access, apps they install, etc.
Mobile Phone Monitoring App – hidden tracking app that secretly records location, SMS, call audio, WhatsApp, Facebook, Viber, camera, internet activity. Monitor everything that happens in mobile phone, and track phone anytime, anywhere. https://www.mycellspy.com/