देश के साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 18 हजार करोड़ रुपए
–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त जारी की
-1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र की हुई शुरुआत
-पीएम मोदी ने यूरिया गोल्ड की भी लॉन्चिंग की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में डाल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 27 जुलाई, 2023 को राजस्थान के सीकर में आयोजित एक समारोह में पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रुपये 8.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए। इस किस्त का फायदा 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को होगा।
किसानों के खातों में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर होने शुरू हो गए हैं। योजना के तहत साल में 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं। यह रकम तीन किस्तों में मिलती है। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2023 में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की गई थी।
किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ का फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सीकर में किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड लॉन्च किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीरों की भूमि शेखावाटी से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का अवसर मिला। पीएम ने कहा, पीएम-किसान की आज की 14वीं किस्त को जोड़ दें तो अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं। इन पैसों ने छोटे-छोटे अनेक खर्च निपटाने में किसानों की बहुत मदद की है।
उन्होंने यहां के किसानों की तारीफ की और कहा कि शेखावटी के किसानों ने यह साबित किया है कि उनकी मेहनत के आगे कुछ भी मुश्किल नहीं। पानी की किल्लत के बावजूद इस क्षेत्र के किसान अन्न की रिकॉर्ड पैदावार करते हैं। यह साबित करता है कि उन्हें मिट्टी से सोना निकालने आता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार किसानों की चिंता समझती है। केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है और बीते 9 साल में उनके हित में कई फैसले लिए हैं। हमने यूक्रेन युद्ध और कोरोना संकट का प्रभाव किसानो पर नहीं पड़ने दिया।
लॉन्च हुआ यूरिया गोल्ड
उन्होंने कहा कि आज देश में 1,25,000 पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) केंद्र शुरू हो गए हैं। किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) भी शुरू हो गया है। नया यूरिया गोल्ड शुरू किया गया है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों को मेडिकल कॉलेज और एकलव्य मॉडल स्कूल भी मिले हैं।
भारत में यूरिया की बोरी 266 रुपये में दे रहे हैं, दुनिया में सबसे सस्ती
पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामथ्र्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। हमने यूक्रेन युद्ध और कोरोना संकट का प्रभाव किसानों पर नहीं पड़ने दिया। यूरिया की एक बोरी भारत में 266 रुपए में मिलती है। वही बोरी पाकिस्तान में 800 रुपए में मिलती है और बांग्लादेश में 720 रुपए में मिलती है। आज भारत अपने किसानों को यूरिया की जो बोरी 266 रुपये में देता है, वही बोरी चीन में 2100 रुपए और अमेरिका में 3000 रुपए में मिलती है।
राजस्थान में 9 से 35 हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या
उन्होंने कहा एक वक्त था जब देश की बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहती थी, करोड़ों लोग किस्मत के भरोसे ही रह रहे थे। ये मान लिया गया था कि अच्छे अस्पताल सिर्फ बड़े शहरों में होंगे, लेकिन बीते 9 वर्ष में स्थिति बदली है। देश के कई शहरों में नए एम्स खुल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 700 के पार हो गई है। पिछले 9 वर्ष पहले राजस्थान में सिर्फ 10 मेडिकल कॉलेज होते थे, जो अब बढ़कर 35 हो गए हैं।
राजस्थान में एक ही नारा…जीतेगा कमल, खिलेगा कमल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। ये जनसैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।
हमारा YOUTUBE चैनल –https://www.youtube.com/@VyasMediaPvtLtd.