उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का बयान
‘देशभक्त थे नाथूराम गोडसे, उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं’
– राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा वह ‘केवल‘ गांधी उपनाम साझा करते हैं
लखनउ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ‘गोडसे की देशभक्ति पर हमें कोई संदेह नहीं है।‘ उत्तरप्रदेश के बलिया स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाताओं से कहा कि ‘गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है, जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे।
गांधीजी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं।’ मुख्यमंत्री रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह ‘केवल’ गांधी उपनाम साझा करते हैं। गौरतलब है कि रावत पिछले कुछ दिनों से उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं। उनके इस बयान से राज्य में फिर से सियासी पारा चढ़ सकता है।
‘राहुल केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं’
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्र्ीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि गांधी उपनाम भर से उनकी विचारधारा गांधीवादी नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि ‘जनेऊ’ कोट के बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदल सकती है, वह ;राहुल गांधीद्ध केवल गांधीवाद की बात करते हैं। रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा हाल ही अमेरिका में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता के प्रयासों से पार्टी को कोई लाभ नहीं होगा और जल्द कांग्रेस बीते दिनों की बात होगी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल गांधी अपनी पार्टी की खस्ता हालत देखकर हताश हैं और मानसिक तनाव में बोल रहे हैं। जनता मानसिक तनाव से गुजर रहे व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगी।
अरविंद केजरीवाल देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज
पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज इस देश में कोई नहीं है। अखिलेश यादव केजरीवाल से नौटंकी का गुण सीखना चाहते हैं।
सपा ने माफिया को अपना कैडर बनाया और फिर माननीय बनाया
रावत ने कहा कि सपा के ष्मुखौटाष्से जनता परिचित है। सपा ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश को ष्गुंडा राजष्में झोंकने का कार्य किया है। भाजपा नेता ने कहा कि सपा ने माफिया को अपना कैडर बनाया व फिर माफिया को माननीय बनाया। जनता आने वाले समय में एक बार फिर सपा को नकार देगी।
Rastreador de celular – Aplicativo de rastreamento oculto que registra localização, SMS, áudio de chamadas, WhatsApp, Facebook, foto, câmera, atividade de internet. Melhor para controle dos pais e monitoramento de funcionários. Rastrear Telefone Celular Grátis – Programa de Monitoramento Online.
Melhor aplicativo de controle parental para proteger seus filhos – Monitorar secretamente secreto GPS, SMS, chamadas, WhatsApp, Facebook, localização. Você pode monitorar remotamente as atividades do telefone móvel após o download e instalar o apk no telefone de destino.