दिल्ली में पकड़ाए आईएसआईएस के मोस्ट वांटेड तीनों आतंकियों की पूरी कुंडली
-दिल्ली में आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
-एनआईए ने शाहनवाज पर रखा था 3 लाख का इनाम
-जामिया से पीएचडी कर रहा है गिरफ्तार किया गया अरशद
नई दिल्ली। दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकियों की तलाश कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्धों के नाम शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी है। ये तीनों का देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए ब्लास्ट के मामले में शामिल रहे हैं। एनआईए ने पिछले महीने ही इन तीनों आतंकियों पर तीन-तीन लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। खास बात है कि ये तीनों आतंकी अच्छे पढ़े लिखे हुए हैं।
आइये जानते हैं इन तीनों आतंकियों के बारे में…
माइनिंग इंजीनियर है शाहनवाज
दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था। शहनवाज की पत्नी पहले हिंदू थी। उसका धर्म बदलवाकर पहले इस्लाम कुबूल करवाया गया और रेडिक्लाइज किया। वह भी शहनवाज का साथ दे रही थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसकी बहन भी फरार है। कहा जा रहा है कि शहनवाज कई स्पॉट पर कैंप बनाकर नार्थ इंडिया में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलना चाहता था।
जामिया से पीएचडी कर रहा है अरशद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहम्मद अरशद वारसी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अरशद वारसी भी झारखंड का ही रहने वाला है। उसने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है। अरशद फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। मिली जानकरी के अनुसार, अरशद लगातार आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में था। वह उनके साथ रेगुलर रिपोर्ट शेयर कर रहा था।
रिजवान ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया
तीसरा आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। रिजवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया। रिजवान ने मौलवी के रूप में भी ट्रेनिंग ली है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि इन तीनों की गिरफ्तारी से आईएसआईएस के पैन इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। धालीवाल ने बताया कि इन लोगों का उद्देश्य जाने-माने लोगों को निशाना बनाना था। ये अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आतंकियों की ऐसी गतिविधियों के पीछे के फंडिंग के रास्ते का भी खुलासा किया गया है।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork